×

विराट कोहली को बल्लेबाजी से बैन करने की मांग कर रहे हैं गेंदबाज

साल 2016 में गेंदबाजों का कत्लेआम मचाने के बाद विराट कोहली ने 2017 की शुरुआत भी उसी अंदाज में की है तो गेंदबाजों का डरना लाजमी है

विराट कोहली को अब फैंस भी एलियन का दर्जा दे चुके हैं © AFP
विराट कोहली को अब फैंस भी एलियन का दर्जा दे चुके हैं © AFP

अगर आप एक गेंदबाज हैं और आपको यह सुनने को मिले की विराट कोहली को 2 साल के लिए बल्लेबाजी से बैन कर दिया गया है तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा? अगर आप विराट के खिलाफ गेंदबाजी कर चुके हैं तो आप राहत महसूस करेंगे। क्योंकि आज विश्व क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के पास विराट को आउट करना तो दूर उनको रन बनाने से रोकने तक का कोई उपाय नहीं है। अब तो उनके फैंस भी मानने लगे हैं कि वह किसी और ग्रह से आए एलियन हैं। विराट जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उसको देखकर हर गेंदबाज इस तरह की खबर सुनने को बेताब है।

मगर यह उन सभी गेंदबाजों का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। साल 2016 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में गेंदबाजों की दुर्दशा बनाने के बाद विराट को चैन नहीं मिला है और उन्होंने साल 2017 की शुरूआत भी शतक के साथ ही की है। खास बात यह है कि विराट अब पहले वाले विराट से भी बेहतर हो गए हैं। पहले वाले विराट विकेट पर जमने के बाद रनों की बौझार करते थे मगर आजकल तो वह आते ही चौकों छक्कों की बौझार करने लगते हैं। [Also Read: “विराट कोहली स्वीकार क्यों नहीं करते कि वह एलियन हैं”]

तो आप समझ ही रहे होंगे कि वह गेंदबाजों पर किस तरह से हावी होकर खेल रहे हैं या यू कहें कि गेंदबाज उनके सामने अब किस हद तक लाचार नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट ने क्रिस वोक्स की गेंद को जिस तरह से छक्का मारा उसे देखकर वोक्स को समझ नहीं आ रहा था कि अब वह विराट को गेंद किधर करें कोई बल्लेबाज फ्रंटफुट पर अगर एक शार्ट पिच गेंद को छक्का मार दे तो अब गेंदबाज के सामने हथियार डालने के अलावा क्या विकल्प बचता है।

टी20 क्रिकेट में शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता। मगर विराट जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यही लगता है कि शतक बनाना उनके लिए खेल जैसा हो गया है। पिछले साल आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) के एक सीजन में उन्होंने 1 या 2 बार नहीं बल्कि 4 बार शतक जमाकर इस बात को साबित किया कि वह अलग ही दुनिया से आए बल्लेबाज हैं जिनको रन बनाने से रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए नामुमकिन है।

विराट किस तरह दुनिया भर के गेंदबाजों पर हावी हैं उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 1 जनवरी 2012 के बाद से अब तक तीनों प्रारूपों में कुल 34 शतक जमाए हैं। इतने शतक इस दौरान कोई अन्य बल्लेबाज नहीं बना सका है। विराट के लिए शतक बनाना तो अब ऐसा हो गया है जैसे वह रोज नाश्ता शतक के साथ करते हैं। [Also Read: विराट कोहली ने जड़ा ऐसा छक्का कि हर कोई रह गया स्तब्ध]

मौजूदा दौर का हर गेंदबाज विराट को गेंद करने से कतराता है क्योंकि किसी को भी उनकी कमी नहीं दिखाई देती। करियर की शुरूआत में उनके ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छेड़ने की आदत को गेंदबाजों ने भुनाया मगर आज अगर कोई गेंदबाज उस लाइन पर गेंद करता है तो उसको करारा चौका झेलना पड़ता है। यानी विराट उस कमी को दूर कर चुके हैं।

उनके अंदर की एक कमी को गेंदबाज गंवा चुके हैं। तो अगर विश्व क्रिकेट का हर गेंदबाज विराट कोहली को बल्लेबाजी से बैन करने का सपना देख रहा है तो गलत क्या है। अगर इसी तरह विराट बल्लेबाजी करते रहे तो गेंद और बल्ले की भिड़त वाले इस खेल में गेंदबाजों का रोल ही खत्म हो जाएगा।

 

trending this week