×

जब महज 19 मिनट में अर्धशतक जमा डिविलियर्स ने मचाई थी सनसनी

डिविलियर्स को क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से पुकारा जाता है। डिविलियर्स की आतिशी पारी के आगे गेंदबाज कई बार नतमस्तक हो चुके हैं।

AB de Villiers © Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। डिविलियर्स को क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से पुकारा जाता है। डिविलियर्स की आतिशी पारी के आगे गेंदबाज कई बार नतमस्तक हो चुके हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ab-de-villiers-announced-his-retirement-form-international-cricket-715088″][/link-to-post]

डिविलियर्स की आतिशी पारी की चपेट में साल 2015 में वेस्टइंडीज के गेंदबाज आए थे। 18 जनवरी 2015 को जोहान्सबर्ग में खेले गए वनडे में इस प्रोटियाज बल्लेबाज ने महज 19 मिनट में अर्धशक जड़ दिया था।

16 गेंद पर 19 मिनट में जमाया अर्धशतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने मैदान पर छक्कों की बरसात करते हुए 149 रन की पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डिविलियर्स ने महज 19 मिनट में 16 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और 5 छक्के की मदद से अर्धशतक बना डाला। इससे पहले सबसे तेज हॉफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम पर दर्ज था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1996 में 17 गेंद पर 50 रन बनाने का कारनामा अंजाम दिया था।

31 गेंद पर शतक जड़ तोड़ा था रिकॉर्ड

इसी पारी में डिविलियर्स ने सबसे तेज शतक बनान का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। उन्होंने 31 गेंद पर 10 छक्के और आठ चौके की मदद से शतक पूरा किया। इससे पहले न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 36 गेंद पर शतक बनाया था।

trending this week