×

2014 में फ्लॉप रहा कोहली का बल्ला, 2018 में कप्तान जो रूट पर पड़ा भारी

साल 2014 के दौरे पर कोहली रन बनाने में नाकाम रहे थे तो इस बार रनों का अंबार लगा रहे हैं।

Virat Kohli and Joe Root © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम ने दो लगातार हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट में सीरीज का दूसरा शतक जड़ टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। साल 2014 के दौरे पर कोहली रन बनाने में नाकाम रहे थे तो इस बार रनों का अंबार लगा रहे हैं।

विराट ने नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में शानदार 103 रन की पारी खेली। कोहली इस सीरीज के पहले तीन मुकाबले में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। कोहली ने पिछले दौरे पर सिर्फ 134 रन ही बनाए थे।

साल 2018 में कोहली सुपरहिट जो रूट फ्लॉप

विराट कोहली का औसत जहां 70 से उपर का है तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बल्लेबाजी औसत 30 का भी नहीं है। कोहली ने 3 मैच की 6 पारी में 73.33 की धमाकेदार औसत से कुल 440 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतकीय पारी खेली है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सीरीज की तीन टेस्ट की छह पारियों में 28.40 की औसत से सिर्फ 142 रन ही बनाए हैं। रूट ने एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

साल 2014 में रूट रहे थे हिट कोहली फ्लॉप

पिछले दौरे पर विराट कोहली ने पांच टेस्ट मैच की 10 पारी में सिर्फ 134 रन बनाए थे। उनका औसत 13.40 का रहा था और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन का रहा था। रूट ने साल 2014 में 103 की औसत से कुल 518 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।

trending this week