×

इतिहास के पन्नों से: जब वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाई थी रिकॉर्ड साझेदारी

साल 2006 में सहवाग-द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी बनाई, तिहरा शतक लगाने से चूक गए थे सहवाग।

पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने बनाई थी 410 रन की साझेदारी।  © AFP
पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने बनाई थी 410 रन की साझेदारी। © AFP

क्रिकेट के मैदान पर भारत पाकिस्तान के बीच की लड़ाई किसी से छुपी नहीं है, जब भी यह दोनों टीमें आमने सामने आई हैं एक रोमांचक और रौंगटे खड़े कर देने वाला मैच देखने को मिला है। ऐसा ही एक मैच 11 साल पहले 16 जनवरी के दिन खेला गया था। इस मैच में भारत के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ के साथ पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी बनाई थी। 2007 में भारत के पाकिस्तान दौरे खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन यानि की 16 जनवरी को सहवाग और द्रविड़ ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 410 रन की साझेदारी बनाई थी। ये भी पढ़ें:”विराट कोहली स्वीकार क्यों नहीं करते कि वह एलियन हैं”

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चुनाव किया था। पाकिस्तान टीम की ओर से कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिली। पहले यूनिस खान ने 199 रनों की शानदार पारी खेली हालांकि रन आउट होकर वह दोहरे शतक से चूक गए। वहीं मोहम्मद यूसुफ, शाहिद अफरीदी और कामरान अकमल ने भी शतकीय पारियों खेली। मेजबान टीम ने मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 679 जैसा विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान को इस स्कोर से अपनी जीत साफ दिखाई दे रही थी लेकिन अब मैच मे कुछ ऐसा होना बाकी था जो पहले कभी न हुआ हो। ये भी पढ़ें: जब विराट कोहली की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ कटक वनडे जीती थी टीम इंडिया

पहली पारी में बढ़त बनाने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी वीरेंद्र सहवाग-राहुल द्रविड़ ने आते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी। राहुल जहां धैर्य और सूझ-बूझ से बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं मुल्तान के सुल्तान यानि की अपने वीरू पाजी हर गेंद को बाउंड्री के पार भेज रहे थे। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस पारी में सहवाग ने केवल एक छक्का लगाया। वहीं 47 चौकों की मदद से वीरू ने 247 गेदों में 254 रन बना दिए। साथ ही द्रविड़ ने भी उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने 233 गेदों पर 128 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने चार दिन तक बल्लेबाजी की और मैच के तीसरे दिन 16 जनवरी को सहवाग-द्रविड़ ने यह रिकॉर्ड बनाया। दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी 400 के पार पहुंच चुकी थी लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजी विकेट लेने में नाकाम थे। आखिरकार नावेद-उल-हुसैन ने 254 के स्कोर पर सहवाग को कैच आउट किया और 410 के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट खोया। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण मैदान पर आए लेकिन खराब रोशनी और मौसम की वजह से मैच को ड्रॉ करना पड़ा। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 से जीत हासिल जरूर की लेकिन सहवाग की इस पारी को पाकिस्तान टीम आज तक नहीं भूल पाई होगी। ये भी पढ़ें:क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो है विराट कोहली: नासिर हुसैन

पहले विकेट के लिए बनाई सहवाग और द्रविड़ की यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए बनाई गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस सूची में सबसे पहले स्थान पर हैं साउथ अफ्रीका के नील मेकेंजी और ग्रीम स्मिथ जिन्होंने 2008 में भारत के विनोद मक्कड़ और पंकज राय की 413 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा था। मेकेंजी और स्मिथ ने चिट्टागांग में बांग्लादेश के खिलाफ 415 रनों की साझेदारी बनाई थी जो पहले विकेट के लिए बनाई सर्वाधिक रनों की साझेदारी है। हालांकि अगर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में 624 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई थी। ये भी पढ़ें:घरेलू मैदान पर शतक लगाना बेहतरीन अनुभव: केदार जाधव

यह दिन भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए यादगार है। फर्क बस इतना है कि दोनों इस मैच को अलग तरह से याद करते हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने इस दिन को एक खास नाम दिया है। नजबगढ़ के नवाब में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट में इस दिन को पाकिस्तान का भूत बनाया दिवस कहा था।

trending this week