×

चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में ही छुपा है जीत का ''सीक्रेट''

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के जीत का सीक्रेट पता चल गया है। चेन्नई की मेहनत के साथ उसका लक उसकी जर्सी में छुपा है।

Chennai super kings © IANS

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में शुमार है। इस टीम ने भले खिताब अब सिर्फ दो बार जीता हो लेकिन प्रदर्शन हर बार शानदार रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम के जीत का सीक्रेट पता चल गया है। चेन्नई की मेहनत के साथ उसका लक उसकी जर्सी में छुपा है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पीली जर्सी में मैदान पर उतरती है यह रंग खेल के मैदान पर काफी आक्रमक और प्रभावी रहा है। इस रंग का इतिहास कहता है जो भी टीम पीली जर्सी में खेल के मैदान पर उतरती है उस खेल में उसका ही राज चलता है।

पीली जर्सी वाली टीम खेल के मैदान पर सफल

दुनिया में सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले खेल फुटबॉल की बात करें या फिर दीवानों का खेल माने जाने वाले क्रिकेट की तरफ ध्यान दें। दोनों ही जगह पीले रंग की जर्सी की ही राज रहा है। फुटबॉल यानी फीफा विश्व कप पर जिस टीम में सबसे ज्यादा बार कब्जा जमाया है वह ब्राजील है। फुटबॉल विश्व कप को सबसे ज्यादा 5 बार जीतने वाली ब्राजील पीले रंग की जर्सी में मैदान पर उतरती है।

क्रिकेट के मैदान पर पीले रंग के जर्सी की धाक

आईसीसी विश्व कप यानी क्रिकेट महाकुंभ में ऑस्ट्रेलिया की टीम का दबदबा देखने को मिला है। इस टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 विश्व कप ट्रॉफी जीती है। ध्यान देने की बात यह है कि कंगारु टीम भी पीले रंग की जर्सी में ही खेलती है।

चेन्नई की पीली जर्सी का कमाल

चेन्नई ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अब तक अपने खेले सभी टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाई है। टीम ने दो बार खिताब जीता है जबकि 6 बार फाइनल में जगह बनाई है। दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई ने इस साल भी फाइनल में स्थान पक्का किया है। अगर धोनी की यलो आर्मी इस बार खिताब जीत लेती है तो सबसे ज्यादा तीन बार इसे जीतने के मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।

trending this week