×

फखर जमां के एक दोहरे शतक से टूटे कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड

सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।

Fakhar Zaman © Getty Images

जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। जमां पाकिस्तान की ओर से वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। हालांकि इस पारी के दौरान पांच और बड़े रिकॉर्ड बन गए हैं।

पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ा वनडे स्कोर

जमां की 156 गेंदो पर 210 रनों की ये पारी पाकिस्तान वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है। जमां ने पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर के 194 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अवनर ने भारत के खिलाफ साल 1997 में चेन्नई वनडे में 194 रन बनाए थे। तब से लेकर आज तक कोई खिलाड़ी उनके रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया था।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी वनडे साझेदारी

चौथे वनडे में जमां ने साथी बल्लेबाज इमाम उल हक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़े। वनडे में पाकिस्तान के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 1994 में आमिर सोहेल और इंजमाम उल हक की न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाई 263 रनों की साझेदारी पाकिस्तान की सबसे बड़ी वनडे साझेदारी थी।

वनडे क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी

इमाम और जमां के बीच बनी 304 रनों की साझेदारी वनडे क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। वनडे में सबसे बड़ी साझेदारियों की सूची में पहले नंबर पर क्रिस गेल-मार्लोन सैमुअल्स की 372 रनों की साझेदारी है। वहीं दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ की 331 और तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली और द्रविड़ की 318 रनों की साझेदारी है।

पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

इसके अलावा ये वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए बनी अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इमाम और जमां की 304 रनों की इस साझेदारी के बनने से पहले श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या की इंग्लैंड के खिलाफ बनाई 286 रनों की साझेदारी ने पहले नंबर पर कब्जा किया हुआ था।

trending this week