×

पाकिस्तान के विकेटकीपर सरफराज अहमद को शेनॉन गैबरियल ने मारी टक्कर, लगा जुर्माना

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनॉन गैबरियरल की कटेगी 50 फीसदी मैच फीस

शैनॉन गैबरियल © AFP
शैनॉन गैबरियल © AFP

जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा विवाद हो गया। दरअसल वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनॉन गैबरियल ने पाकिस्तानी विकेटकीपर सरफराज अहमद को टक्कर मार दी। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान गैबरियल ने जानबूझकर पाकिस्तानी विकेटकीपर को टक्कर मार दी। ये घटना 103वें ओवर के खत्म होने के बाद उस वक्त हुई जब गैबरियल अंपायर से अपनी टोपी और चश्मा ले रहे थे और उसके बाद उन्होंने सरफराज अहमद को टक्कर मार दी।

गैबरियल ने ये हरकत अंपायर इलिंगवर्थ के सामने की जिसकी शिकायत उन्होंने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड से की। गैबरियल को आईसीसी की धार 2.2.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके बाद उन पर 50 फीसदी मैच फीस काटने का जुर्माना लगा दिया गया। गैबरियल ने अपनी गलती पहले ही मान ली इसीलिए उनकी मैच रेफरी के सामने पेशी नहीं हुई।ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट, स्कोरकार्ड 

आपको बता दें सरफराज अहमद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में तेज अर्धशतक लगाया। सरफराज ने 70 गेंदों में 54 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। सरफराज ने कप्तान मिस्बाह उल हक के साथ छठे विकेट के लिए अहम 88 रन जोड़े। शायद सरफराज की अच्छी बल्लेबाजी से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेनॉन गैबरियल भड़क गए और उन्हें टक्कर मार दी। सरफराज अहमत का विकेट लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने लिया।

trending this week