×

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट, चौथा दिन(लाइव ब्लॉग): टीम इंडिया ने आठ विकेट से जीता धर्मशाला टेस्ट, 2-1 से सीरीज पर कब्जा

के एल राहुल अर्धशतक बनाकर लौटे वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 पर नाबाद।

© IANS
© IANS

नमस्कार आपका एक बार फिर से स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में, आज हम धर्मशाला टेस्ट के चौथे दिन की लाइव अपडेट आप तक पहुंचाएगे इसलिए आप हमारे साथ बने रहिएगा। कल के दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए थे और आज टीम इंडिया को जीत के लिए केवल 87 रनों की जरूरत है। भारत को जीत भले ही आसान दिख रही हो लेकिन हम आप सभी को ये बताना चाहूंगे कि टेस्ट क्रिकेट में 85 जैसा छोटा स्कोर भी बचाया गया है इसलिए ऑस्ट्रेलिया को हार नहीं माननी है। फिर भी अजिंक्य रहाणे की टीम के लिए राह उतनी मुश्किल नहीं है।

चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 19/0 हो गया है, जबकि क्रीज पर के एल राहुल (13) और मुरली विजय (6) रन बनाकर डटे हुए हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 137 रनों पर ही सिमट गई और भारत को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला। पहली पारी में 332 रन बनाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 32 रनों की बढ़त बना ली थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और राहुल ने पहले ही ओवर में 3 चौके जड़ दिए। दोनों ही बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया। [ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया धर्मशाला टेस्ट का पूरा स्कोरकार्ड यहां देखें]

इससे पहले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर (6) एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट मात्र 10 रनों पर ही गिर गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 31 रन ही हुआ था कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दे दिए। 31 पर ही टीम ने कप्तान स्मिथ (17) और फिर रेन्शॉ (8) के विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब पिछले कदमों पर आ गई थी। चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन 87 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लग गया और पीटर हैंड्सकॉम्ब (18) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अभी टीम के स्कोर में 5 रन और जुड़े थे कि अगले बल्लेबाज शॉन मार्श भी (1) रन बनाकर चलते बने। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 100 के अंदर पवेलियन लौट चुकी थी।

एक छोर पर मैक्सवेल रन बना रहे थे, लेकिन चाय के बाद अश्विन ने मैक्सवेल को (45) रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद को भी खत्म कर दिया। मैक्सवेल के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी ढह गई और पूरी टीम मात्र 137 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और आर अश्विन ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं 1 विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला।

भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन ने भारत को मैच में वापस ला दिया है। आज या तो हम टीम इंडिया की एकतरफा जीत के गवाह बनेंगे या फिर ऑस्ट्रेलियन टीम की ओर से किसी चमत्कारी प्रदर्शन को देखेंगे। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए भारत को 100 के स्कोर के अंदर ऑल आउट करना होगा जो बहुत मुश्किल है।

trending this week