×

हाईलाइट्स: मनीष पांडे- पठान के अर्धशतक, केकेआर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 विकेट से हराया

मनीष पांडे ने नाबाद 69 रन बनाए और केकेआर की जीत के नायक रहे।

दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स © Getty Images
दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स © Getty Images

नमस्कार, आदाब। क्रिकेटकंट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2017 का 18वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। हम इस मैच की हर लाइव अपडेट के बारे में आपको शुरू से अंत तक रूबरू कराएंगे। केकेआर प्वाइंट टेबल में 6 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर वहीं डीडी 4 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है। दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के साथ ही प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में कोटला में खेले जाने वाले इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

कोलकाता की टीम का थीम सॉन्ग ‘कोरबो लोरबो जीतबो रे’ इस समय टीम पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है। टीम ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को 3 में जीत, 1 में हार मिली है। वहीं टीम ने अपने आखिरी दो मैच जीते हैं। टीम इस समय बहुत अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है और टीम के पास कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में कप्तान गंभीर का बल्ला जमकर रन बना रहा है और उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं पिछले मैच में रॉबिन उथप्पा ने भी शानदार पारी खेलकर फॉर्म में होने के संकेत दे दिए थे। इसके अलावा टीम के पास सुनील नरेन जैसा खिलाड़ी है जो गेंद से तो कहर ढाता ही है, साथ ही बल्ले से भी उपयोगी पारी खेलता है। इनके अलावा मनीष पांडे, यूसुफ पठान, क्रिस वोक्स, उमेश यादव और ट्रेंट बोल्ट के रूप में टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, मैच 18, लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

दिल्ली की बात करें तो जहीर खान की कप्तानी में टीम शानदार खेल दिखा रही है और टीम ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं। वहीं दिल्ली ने अपने आखिरी दोनों मैच जीते हैं। दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है और इस कारण टीम के पास अपने घरेलू समर्थकों का साथ होगा। कोलकाता के खिलाफ भी दिल्ली को घरेलू खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी। टीम के पास आईपीएल-10 का एकमात्र शतकवीर संजू सैमसन हैं, जो कोलकाता के लिए खतरे की घंटी बजा सकते हैं।

तो वहीं ऋषभ पंत, कोरे एंडरसन, क्रिस मॉरिस जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। इनके अलावा अनुभवी जहीर खान, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम और पेट कमिंस जैसे खिलाड़ी भी दिल्ली की ताकत हैं। युवा जोश और अनुभव का मिश्रण दिल्ली को दूसरी टीमों से अलग बनाता है और कप्तान जहीर खान को इस बात का अंदाजा हो गया है कि उन्हें इस मिश्रण से कैसे अच्छा प्रदर्शन कराना है।

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन दिल्ली भी पीछे नहीं है। आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 मैच खेले गए हैं। इस दौरान कोलकाता को 10 और दिल्ली को 7 में जीत हासिल हुई है।

फिरोजशाह कोटला दिल्ली का घरेलू मैदान है और टीम के पास यहां पर घरेलू समर्थकों की ताकत होती है। लेकिन दिल्ली के लिए कोलकाता के खिलाफ अपना ही घरेलू मैदान अच्छा साबित नहीं हुआ है और टीम को 6 मैचों में से 4 में हार का मुंह देखना पड़ा है। पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 बार आपस में भिड़ी थीं। और इस दौरान दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता को 27 रनों से हराया था। तो वहीं दूसरे मैच में कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली को 98 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

trending this week