×

भुवनेश्वर कुमार ने एक ओवर में बदल दी मैच की तस्वीर, पांच रन से हारी किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मनन वोहरा ने सर्वाधिक 95 रन बनाए, हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटके

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद © Getty Images
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद © Getty Images

नमस्कार, आदाब क्रिकेटकंट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। हम इस मैच की हर लाइव अपडेट के बारे में आपको शुरू से अंत तक रूबरू करएंगे। दोनों टीमों के कप्तान भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं और फिलहाल दोनों टीमों की हालत भी लगभग एक जैसी ही नजर आ रही है। दोनों ने शुरुआत तो बेहद शानदार की थी, लेकिन इसके बाद दोनों ही टीमों को आखिरी दो मुकाबले गंवाने पड़े। लेकिन हैदराबाद में जब दोनों टीमों का आमना-सामना होगा, तो दोनों की ही इरादा जीत की पटरी पर वापस लौटने का होगा। हैदराबाद और पंजाब के बीच ये मुकाबला हैदराबाद में 8 बजे से खेला जाएगा।

जीत की राह पर लौटना चाहेगी हैदराबाद: हैदराबाद ने आईपीएल-10 की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में की थी। टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले बड़े अंतर से जीते थे। लेकिन इसके बाद टीम को पहले मुंबई इंडियंस और फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। लेकिन पंजाब के खिलाफ हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है और टीम इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। हैदराबाद के तरकश में बहुत सारे तीर हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं। डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, युवराज सिंह, भवनेश्वर कुमार, राशिद खान जैसे खिलाड़ी हैदराबाद को किन्हीं भी हालातों में मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। पंजाब के खिलाफ भी हैदराबाद को इन खिलाड़ियों से ढेरों उम्मीदें होंगी। ये भी पढ़ें: दिल्ली लगाएगी ‘जीत की हैट्रिक’ या कोलकाता बनेगी ‘टेबल टॉपर’?

हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी पंजाब: पंजाब की हालत भी बिल्कुल हैदराबाद के जैसी ही है। पंजाब ने भी आईपीएल-10 का आगाज बेहद ही बेहतरीन तरीके से किया था और टीम को शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद कोलकाता और दिल्ली ने पंजाब की लय बिगाड़ दी और टीम को अपने आखिरी दोनों मैच गंवाने पड़े। लेकिन मैक्सवेल की कप्तानी में जब पंजाब की टीम हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा सिर्फ और सिर्फ जीत का ही होगा। पंजाब की टीम में भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, ऑइन मोर्गन, हाशिम आमला, रिद्धिमान साहा जैसे धुरंधर हैं। अब देखना ये होगा कि क्या ये खिलाड़ी हैदराबाद के खिलाफ अपना दमखम दिखाएंगे और टीम को जीत की पटरी पर लौटाने में कामयाब होंगे।

आईपीएल में अब तक दोनों टीमें: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब के खिलाफ कुछ ज्यादा ही अच्छा खेल दिखाती है। अब तक दोनों के बीच हुए कुल 8 मुकाबलों में से 6 में हैदराबाद ने बाजी मारी है, तो वहीं 2 मैच पंजाब ने जीते हैं। साथ ही अगर इस मुकाबले को हैदराबाद की टीम जीतने में कामयाब हो जाती है, तो पंजाब के खिलाफ ये उसकी लगातार पांचवीं जीत होगी। ये भी पढ़ें: हार के बाद अपनी ही टीम पर फूटा कोहली का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी खोटी

हैदराबाद में कौन है किस पर भारी?: दोनों टीमों के बीच अगर बात हैदराबाद में खेले गए मुकाबलों की करें, तो यहां भी बाजी हैदराबाद ही मारती नजर आती है। हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब की एक नहीं चलने दी है और 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

पिछले सीजन में क्या रहा था परिणाम: पिछले साल भी पंजाब को हैदराबाद के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी थी। आईपीएल-9 में खेले गए दोनों ही मुकाबलों को हैदराबाद ने जीत लिया था। इनमें से एक मैच को हैदराबाद ने आखिरी ओवर में जीता था।

trending this week