×

श्रीलंका क्रिकेट टीम के भारत दौरे का ऐलान, 16 नवंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट

दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी

श्रीलंका के भारत दौरे का ऐलान  © AFP
श्रीलंका के भारत दौरे का ऐलान © AFP

श्रीलंका क्रिकेट टीम के भारत दौरे का ऐलान हो गया है। भारत दौरे पर श्रीलंका की टीम को 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 नवंबर से नागपुर और तीसरा टेस्ट मैच 2 दिसबंर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा। नागपुर में साल 2015 के बाद कोई टेस्ट खेला जाएगा। नागपुर में आखिरी टेस्ट भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के क्रिकेटरों की शर्मनाक हरकत, बीच सड़क पर सेक्स वर्कर को किया परेशान!

टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। पहला वनडे मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 13 दिसंबर को मोहाली और तीसरा मैच 17 दिसंबर को विशाखापट्नम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद सीरीज का कारवां टी20 की तरफ बढ़ेगा। इस दौरान दोनों देशों के बीच 3 टी20 मैच भी खेले जाएंगे। पहला टी20 मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मैच 22 दिसंबर को इंदौर में और सीरीज का तीसरा मैच 24 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि भारत को अपने होम सीजन में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से धूल चटा दी है। अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विजयरथ पर सवार है और लगातार 6 सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में भारत को भारत में हराना किसी भी टीम के लिए बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

trending this week