×

Points table IPL 2020: जानें दिल्ली-पंजाब मुकाबले के बाद किसके सिर पर है Orange Cap और Purple Cap

मयंक अग्रवाल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 89 रन की पारी खेली

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के दूसरे ही दिन क्रिकेट फैंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखना हो मिला.  दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच रविवार को जो मुकाबाला हुआ वो वाकई सांसे रोक देने वाला रहा.  टूर्नामेंट के दूसरे दिन ही मैच सुपर ओवर में पहुंच गया.

एक समय दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम 17 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन ही बना सकी थी लेकिन 20 ओवर में उसने 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए.  दिल्ली को 150 का आंकड़ा पार कराने में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का अहम योगदान रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम के 10 ओवर में 55 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे.  इसके बावजूद पंजाब की टीम स्कोर को लेवल करने में सफल रही.

स्टोइनिस 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए और आखिरी के तीन गेंदों पर दो विकेट और एक डॉट बॉल निकाली.  इसके बाद मैच सुपर ओवर (Super Over) में पहुंचा जहां कगीसो रबाडा ने पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को आउट कर दिया.  पंजाब की टीम 2 रन ही बना सकी.  इसके बाद दिल्ली ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.  मैच से दिल्ली को 2 अंक मिले.

आइए जानते हैं आईपीएल 2020 के 2 दिन बीतने के बाद कैसा है प्वाइंटस टेबल का हाल:-

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स 2 अंक के साथ नेटरन रेट के हिसाब से सबसे टॉप पर है जबकि दिल्ली के भी 2 अंक हैं लेकिन नेटरनरेट में वह चेन्नई से पीछे है.  ऐसे में दिल्ली टीम दूसरे नंबर पर है. किंग्स इलेवन पंजाब तीसरे जबकि मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) सबसे अंतिम पायदान पर है.

ऑरेंज कैप होल्डर

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 89 रन के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं.  उन्होंने ये कैप सीएसके (CSK) के अंबाती रायडू से ली है.  इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस तीसरे जबकि स्टोइनिस चौथे और सौरभ तिवारी पांचवें नंबर पर हैं.

पर्पल कैप होल्डर

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए.  इस समय पर्पल कैप शमी के सिर पर है.  सीएसके के पेसर लुंगी एंगिडी भी 3 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं वहीं पंजाब की ओर से खेल रहे रविचंद्रन अश्विन के नाम 2 विकेट हैं और वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं.

trending this week