Advertisement

मलिंगा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा कर रचा इतिहास

इंटरनेशनल क्रिकेट में लसिथ मलिंगा ने 5वीं बार हैट्रिक ली है

मलिंगा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा कर रचा इतिहास
Updated: September 6, 2019 11:00 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा शुक्रवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

मलिंगा ने पल्लेकर इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कॉलिन मुनरो के विकेट हासिल करने के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

उन्होंने 76वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया। मलिंगा रविवार को इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के 97 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ कर इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

छत्तीस साल के मलिंगा ने इसके बाद चार गेंद में चार विकेट लेने का अनूठा कीर्तिमान भी बनाया। उन्होने कॉलिन मुनरो के बाद हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर को पवेलियन भेजा। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement