×

साल 2016 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम इस साल 4 शतक हैं

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

साल 2016 अपने अंतिम पड़ाव में है ऐसे में क्रिकेटप्रेमी साल 2016 के अलग-अलग रिकॉर्डों, उपलब्धियों को जानने के लिए उत्सुक हैं। इसी उत्सुकता को दूर करने के लिए आज हम लेकर आए हैं एक ऐसा ही रिकॉर्ड। आज हम आपको बताएंगे साल 2016 के वो पांच खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। हम आपको बताएंगे टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो बल्लेबाज।

साल 2016 में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज:

1. विराट कोहली: 12 मैचों में 4 शतक: साल 2016 में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे विराट कोहली। विराट कोहली ने 2016 में कुल 4 टेस्ट शतक लगाए हैं। कोहली ने इस साल 12 मैचों में 75 की औसत के साथ कुल 1,215 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। कोहली का सर्वोच्च 235 रन रहा। कोहली ने इस दौरान वेस्टइंजीड के खिलाफ 200, न्यूजीलैंड के खिलाफ 211, इंग्लैंड के खिलाफ 167 और इंग्लैंड के ही खिलाफ 235 रन बनाए। साफ है कोहली के चारों ही शतक बड़े रहे जिनमें तीन तो दोहरे शतक रहे।

2. मोईन अली: 17 मैचों में 4 शतक: विराट कोहली के बाद साल 2016 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली। मोईन ने साल 2016 में 17 मैचों में कुल 4 शतक लगाए। अली ने इस दौरान 46 की औसत के साथ 1,078 रन बनाए। अली का सर्वोच्च 155 रनों पर नाबाद रहा। अली ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 155, पाकिस्तान के खिलाफ 108, भारत के खिलाफ 117 और भारत के ही खिलाफ 146 रन बनाए। साफ है मोईन अली ने भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों ही एशिया टीमों के खिलाफ शतक लगाकर दर्शाया कि एशियाई टीमों के खिलाफ किस कदर खतरनाक हैं। ये भी पढ़ें: साल 2016 के पांच सबसे सफल टेस्ट कप्तान

3. रॉस टेलर: 9 मैचों में 3 शतक: रॉस टेलर न्यूजीलैंड की तरफ से साल 2016 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। हालांरि टेलर भारत दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप हुए थे, लेकिन इसके बावजूद वह कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। टेलर ने इस दौरान 9 मैचों में 60 की औसत के साथ कुल 606 रन बनाए। टेलर का सर्वोच्च नाबाद 173 रन रहा। वहीं टेलर के नाम 3 शतक और 1 अर्धशतक रहे। टेलर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 173, फिर जिम्बाब्वे के ही खिलाफ नाबाद 124 और फिर पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए। हालांकि, इन शतकों के अलावा टेलर पूरे साल रनों के लिए संघर्ष ही करते रहे।

4. चेतेश्वर पुजारा: 11 मैचों में 3 शतक: भारत की रन मशीन का दर्जा पाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। पुजारा ने सालभर बेहतरीन प्रदर्शन किया भारत को कई मैच जिताए। पुजारा ने साल 2016 में 11 मैचों में 3 शतक लगाए। वहीं पुजारा ने इस दौरान 55 की औसत के साथ 836 रन बनाए। पुजारा का सर्वोच्च स्कोर 124 रन रहा। पुजारा ने 3 शतकों के साथ ही 4 अर्धशतक भी लगाए। पुजारा ने इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 101, इंग्लैंड के खिलाफ 124 और इंग्लैंड के खिलाफ ही 119 रन बनाए। पुजारा अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं।

5. स्टीवन स्मिथ: 10 मैचों में 3 शतक: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान स्टीवन स्मिथ इस सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने 10 मैचों में 3 शतक लगाए हैं। स्मिथ ने इस दौरान 60 की औसत के साथ 914 रन बनाए है, तो सर्वश्रेष्ठ 138 रन रहा है। स्मिथ के नाम 5 अर्धशतक भी हैं। स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 138, श्रीलंका के खिलाफ 119 और पाकिस्तान के खिलाफ 130 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्मिथ अहम किरदार निभाते हैं। हालांकि बीच-बीच में स्मिथ को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। लेकिन इन सबसे उबरते हुए स्मिथ ने अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल मैच के तीसरे दिन के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

साल 2016 में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज

1. डेविड वॉर्नर: 23 मैचों में 7 शतक: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर साल 2016 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे। वॉर्वर ने 23 मैचों में 7 शतक लगाए। वॉर्नर ने इस दौरान भारत के खिलाफ 122, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 109, श्रीलंका के खिलाफ 106, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 117, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 173, न्यूजीलैंड के खिलाफ 119 और न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 156 रन बनाए। वॉर्नर इस दौरान एक बार 93 और एक बार 98 पर भी आउट हुए।

2. विराट कोहली: 10 मैचों में 3 शतक: साल 2016 में विराट कोहली ने टेस्ट में तो कमाल किया ही साथ ही उन्होंने वनडे में भी जमकर हल्ला बोला। कोहली ने 10 वनडे मैचों में 3 शतक अपने नाम किए और 2016 में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। कोहली ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 106 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 154 रनों की पारी खेली। कोहली इस दौरान एक बार 91 पर भी आउट हुए। साफ है टेस्ट में बेस्ट कोहली ने वनडे में भी जमकर कमाल दिखाया है।

3. बाबर आजम: 11 मैचों में 3 शतक: पाकिस्तान की तरफ से सूची में स्थान बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बाबर आजम ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा पेश किया और इस साल कुल 11 वनडे मैचों में 3 शतक ठोंके। बाबर आजम का सर्वोच्च स्कोर 123 रन रहा जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया। बाबर आजम ने उस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 120, वेस्टइंडीज के खिलाफ 123 और वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 117 रनों की पारी खेली। साफ है बाबर आजम के तीनों ही शतक एक ही टीम के खिलाफ आए हैं। लेकिन उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए एक खोज के रूप में उभरे हैं।

4. ऐलेक्स हेल्स: 14 मैचों में 3 शतक: सूची में इंग्लैंड की तरफ से शामिल होने वाले एकमात्र बल्लेबाज ऐलेक्स हेल्स अपनी विस्फोटक पारी के लिए दनियाभर में मशहूर हैं। हेल्स ने साल 2016 में भी बेहतरीन प्रदर्शन से इंग्लैंड को कई मैचों में जीत दिलवाई है। हेल्स ने साल 2016 में 14 मैचों में 61 की औसत के साथ 743 रन बनाए हैं। हेल्स के नाम 3 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं। हेल्स का सर्वोच्च 171 रन रहा जो उनके करियर का भी सर्वश्रेष्ठ है। हेल्स ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 112, श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 133 और पाकिस्तान के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली। हेल्स इस साल एक बार 99 पर भी आउट हुए। ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी और मेरे संबंध पिता-पुत्र जैसे- मोहम्मद शमी

5. क्विंटन डिकॉक: 17 मैचों में 3 शतक: दक्षिण अफ्रीका की भविष्य की उम्मीद और उनके सबसे काबिल बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के लिए साल 2016 बेहतरीन रहा। डिकॉक ने इस साल 3 शतक लगाए। डिकॉक ने इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 138 रन, इंग्लैंड के ही खिलाफ 135 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रनों की पारी खेली। डिकॉक ने इस दौरान 3 अर्धशतक भी लगाए। डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के सबसे काबिल बल्लेबाजों में से एक हैं।

साल 2016 में टी20 में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

1. मोहम्मद शहजाद: 15 मैचों में 1 शतक: अफगानिस्तान के लिए साल 2016 काफी अच्छा रहा, पहले उन्होंने टी20 विश्वकप में विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर विश्व भर में तहलका मचा दिया था फिर इसके बाद उनके बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने भी टी20 में शतक लगाकर रातोंरात सुर्खियों में आ गए। शहजाद ने 15 टी20 मैचों में 520 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। शहजाद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 118 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

2. ग्लेन मैक्सवेल: 11 मैचों में एक शतक: ऑस्ट्रेलिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज गेल्न मैक्सवेल ने साल 2016 में एक शतक लगाने का गौरव प्राप्त किया है। मैक्सवेल ने साल 2016 में 11 टी20 मैचों में 435 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशथक लगाए। मैक्सवेल ने अपनी विस्फोटक पारी से ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए हैं। मैक्सवेल का उच्च स्कोर नाबाद 145 रन रहा।

3. तमीम इकबाल: 11 मैचों में एक शतक: बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बांग्लादेश की तरफ से टी20 में शतक लगाकर इतिहास बना दिया। तमीम इकबाल ने इस साल 11 मैचों में 368 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक ही अर्धशतक शामिल रहा। तमीम इकबाल ने 103 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। तमीम इकबाल बांग्लादेश के सबसे प्रतिभावान और आक्रामक खिलाड़ियों में से एक हैं।

4. शेन वॉटसन: 9 मैचों में एक शतक: शेन वॉटसन हमेशा से बेहद ही आक्रामक शैली के बल्लेबाज रहे हैं। इसी लिहाज से उन्होंने साल 2016 में भी अपनी छाप छोड़ी और टी20 में शतक लगाकर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कहा जाता है। वॉटसन ने इस साल 9 मैचों में 298 रन बनाए, जिनमें एक शतक भी शामिल रहा। वॉटसन ने 124 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

5. बाबर हयात: 9 मैचों में एक शतक: इस सूची में एक और ऐसोसिएट देश के खिलाड़ी ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। हॉन्गकॉन्ग के बाबर हयात ने इस साल टी20 में शतक लगाने का गौरव प्राप्त किया। इस साल हयात ने कुल 9 मैचों में 295 रन बनाए, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल थे। हयात ने 122 रनों की पारी खेली थी।

trending this week