×

वर्ल्ड टी20 में मंधाना-हरमनप्रीत समेत इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

विश्व क्रिकेट की वो कौन-कौन सी खिलाड़ी हैं जिनसे होगी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद।

Harmanpreet Kaur, Ellyse Perry and Smriti Mandhana

शुक्रवार 9 नवंबर से वेस्टइंडीज में महिला वर्ल्ड टी20 विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाली हरमनप्रीत पर सबकी निगाहें होगी। चलिए, आपको बताते हैं विश्व क्रिकेट की वो कौन सी खिलाड़ी हैं जिनसे इस विश्व कप में होगी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद।

हरमनप्रीत कौर (भारत)

प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद पर 62 रन बनाने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हरमन ने हालिया दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पसंद करने वाली हरमन ने अब तक 88 टी20 मुकाबलो में 5 अर्धशतक के साथ 1703 रन बना चुकी हैं। वहीं उनके नाम इस फॉर्मेट में 24 विकेट भी हैं लिहाजा भारत को इस ऑल राउंडर कप्तान से शानदार खेल की आस होगी।

स्मृति मंधाना (भारत)

भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना की आतिशी बल्लेबाजी का नजारा किया सुपर लीग में देखने को मिल चुका है। यहां 60 गेंद पर शतक जमाकर स्मृति ने सबकी वाहवाही लूटी थी। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हालिया सीरीज में भी मंधाना का बल्ला जमकर बरसा है। टी20 क्रिकेट की सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मानी जाने वाली इस खिलाड़ी से टीम कुछ मैच जिताउ धमाकेदार पारियां देखना चाहेगी।

सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)

साल 2015 में आईसीसी की बेस्ट टी20 और वनडे खिलाड़ी चुनी गई न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स इस दफा टीम को खिताब दिलाना चाहेंगी। साल 2009 और 2010 में कीवी टीम फाइनल में पहुंचकर विश्व चैंपियन बनने से चूक गई थी। अब 100 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेल चुके सूजी इस फॉर्मेट में शतक भी जमा चुकी हैं। टी20 में 19 अर्धशतक और 1 शतक के साथ सूजी ने कुल 2846 रन बनाए हैं।

एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)

दुनिया की बेहतरीन ऑल राउंडर में शुमार ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी इस विश्व कप में विरोधियों के नाक में दम करने की फिराक में होगी। लगातार तीन बार 2010, 12 और 14 में टी20 चैंपियन बन चुकी कंगारू टीम की नजर चौथे खिताब पर होगी। पैरी के नाम 96 टी20 में 891 रन और 91 विकेट हैं।

हेली मैथ्यू (वेस्टइंडीज)

मौजूदा टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज की युवा खिलाड़ी हेली मैथ्यू पर भी इस टूर्नामेंट के दौरान सबका ध्यान रहेगा। 33 टी20 खेल चुकी हेली ने 70 के सर्वाधिक स्कोर के साथ कुल 641 रन बनाए हैं वहीं उनके नाम 34 विकेट भी है। 10 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।

trending this week