गुरुवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को एक रन से हराकर टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस मैच में जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के स्टाइल में मैदान पर नागिन डांस किया।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के देहरादून में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 रन से जीता और सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकेट पर 145 रन बनाए थे जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी।
जीत के बाद अफगान खिलाड़ियों ने किया नागिन डांस
सीरीज के आखिरी मैच में मिली रोमांचक जीत के बाद टीम के विकेटकीपर और बाकी खिलाड़ियों ने मैदान पर बांग्लादेश के स्टाइल में नागिन डांस किया। दरअसल यह डांस बांग्लादेशी गेंदबाज नजमुल इस्लाम के किए डांस का जवाब था।
नजमुल से शहजाद ने लिया नागिन डांस का बदला
नजमुल ने 7.3 ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद का विकेट लेने के बाद उनको चिढ़ाते हुए नागिन डांस किया था। इसका बदला आखिरी गेंद पर बांग्लादेश के हराने के बाद शहजाद ने नागिन डांस करके लिया।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान की टीम ने तीन टी-20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश पर 45 रन की जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में टीम ने 8 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की। सीरीज के तीसरे मुकाबले में आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने 1 रन से जीत हासिल की।