×

2020 का पहला धमाका, राशिद खान ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने साल 2020 की पहली हैट्रिक दर्ज की।

राशिद खान © Getty Images

आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर काबिज राशिद खान ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। ये अफगानी लेग स्पिनर टी20 क्रिकेटर में तीन बार हैट्रिक लेने वाला दुनिया का चौथा गेंदबाज बन गया है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए राशिद ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बिग बैश लीग 2019-20 के 27वें मैच में ये कारनामा किया। 136 रन के आसान लक्ष्य का बचाव कर रहे राशिद ने 11वें ओवर की आखिरी दो गेंदो पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों जेम्स विंस और जैक एडवर्ड्स को लगातार आउट किया। जिसके बाद 13वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन सिल्क को बोल्ड कर राशिद ने हैट्रिक पूरी की।

इस हैट्रिक के साथ ही राशिद टी20 क्रिकेट के एक बेहद खास क्लब में शामिल हो गए हैं। खान से पहले वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय और भारत के अमित मिश्रा ने टी20 फॉर्मेट में तीन बार हैट्रिक दर्ज की थी।

श्रीलंका को झटके पर झटका, टीम इंडिया से हार के बाद अब ये स्टार गेंदबाज हुआ बाहर

बिग बैश लीग से पहले राशिद ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए आयरलैंड के खिलाफ और कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुआना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए जमैका तलावाह्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। दोनों ही मैचों में राशिद की टीम की जीत हुई थी लेकिन इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

trending this week