Shahid Afridi and Arshi Khan (designed picture)पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के साथ अपने रिश्ते को लेकर अभिनेत्री आर्शी खान ने एक बार फिर से बयान दिया है। ”बिग बॉस” शो से चर्चा में आई आर्शी खान ने एक टॉक शो पर शाहिद के बारे में बात करते हुए उनके साथ रिश्ते पर जोर दिया।
लगातार 154 टेस्ट मैच खेलकर एलिस्टर कुक ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड
पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद आफरीदी ने गुरुवार को ही एक चैरिटी मैच के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्तानी की थी। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड इलेवन को 72 रन से मात दी। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके आफरीदी को लार्ड्स में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
टीवी रिएलिटी ”बिग बॉस-11” में बतौर प्रतियोगी भाग लेने वाली अर्शी खान शो के बाद काफी चर्चा में आई थी। विश्व कप 2015 से पहले भी उन्होंने ट्विटर पर आफरीदी को लेकर काफी ट्वीट किए थे।
अभिनेता से होस्ट बने राजीव खंडेलवाल के टॉक शो पर आई आर्शी ने कहा, ‘शाहिद आफरीदी के साथ उनका रिश्ता बहुत ही अच्छा और वह उनकी काफी इज्जत करती है। जो बातें ट्विटर पर सामने आई वह नहीं आनी थी। वह एक गलती थी जो उनसे हुई। जो भी ट्विटर पर लिखा वैसी बातों को कभी भी इतना खुलकर नहीं करनी चाहिए।