×

एशिया कप में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप में पहली बार दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं। पाकिस्तान की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया का काम बिगाड़ सकते हैं।

Pakistan Cricket Team (Getty Image)

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला होने जा रहा है। दोनों ही टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर होती हैं मामला क्रिकेट के खेल से कहीं आगे निकल जाता है। 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप में पहली बार दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं। पाकिस्तान की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया का काम बिगाड़ सकते हैं।

इमाम-उल-हक और फखर जमां की जोड़ी

हालिया दिनों में इमाम-उल-हक और फखर जमां की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया है। पिछले आठ मुकाबलों की बात करें तो यह जोड़ी  109.75 की औसत से 878 रन बना चुकी है। फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जमाया था जबकि इमाम ने 10 वनडे में चार शतक बनाए है। फखर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

हसन अली और मोहम्मद आमिर

तेज गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर और हसन अली ने पिछले कुछ मुकाबलों में रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों की बोलती बंद की है। हसन ने अब तक 34 वनडे में कुल 70 विकेट चटकाए हैं। 34 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं आमिर के नाम 44 वनडे में 58 विकेट हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। ये दोनों ही गेंदबाज भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

शोएब मलिक और सरफराज अहमद

अनुभवी शोएब मलिक और कप्तान सरफराज अहमद की जोड़ी भी टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली। चैंपियंस ट्रॉफी में सरफराज की रणनीति ने टीम इंडिया को पस्त किया था। भारतीय दिग्गजों ने भी शोएब मलिक से सावधान रहने की चेतावनी दी है।

trending this week