×

एशिया कप के सुपर फोर में भारत से टकराएंगी तीन टीमें

सुपर फोर के मुकाबलों के बाद ही तय होगा की कौन सी दो टीमें एशिया कप का खिताब हासिल करने के लिए भिड़ेंगी।

शुक्रवार से एशिया कप में सुपर फोर के मुकाबले खेले जाने हैं। सुपर फोर के मुकाबलों के बाद ही तय होगा की कौन सी दो टीमें एशिया कप का खिताब हासिल करने के लिए भिड़ेंगी। भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार एशिया कप का खिताब जीतने के लिए तीन तीनों से टक्कर लेना होगा।

भारतीय टीम का पहला मुकाबला उसके धुर विरोधी बांग्लादेश की टीम के साथ होगा। हालिया दिनों में पाकिस्तान के साथ ज्यादा मुकाबले नहीं खेलने की वजह से बांग्लादेश और भारत का मुकाबला काफी रोमांच पैदा करने लगा है।

सुपर फोर में बांग्लादेश से पहला मुकाबला

21 सितंबर शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश का मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम ने पिछली बार टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप का खिताब बांग्लादेश को हराकर ही जीता था।

पाकिस्तान से रविवार को होगी भिड़ंत

ग्रुप स्टेज में भिड़ने के बाद अब रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने सामने होंगी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुधवार खेले गए मुकाबले में 8 विकेट से हराया था।

अफगानिस्तान से सुपर फोर का आखिरी मुकाबला

पहले दो मुकाबले में भारतीय टीम ने अगर जीत दर्ज की तो वह फाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लेगी। लेकिन खुदा ना खास्ता टीम इंडिया से कोई चूक हो गई तो अफगानिस्तान के खिलाफ लड़ाई आर या पार की होगी। अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में पांच बार की चैंपियन श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।

trending this week