×

1984 से 2016 तक एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का इतिहास

जानिए, भारत-पाक का रोमांचक इतिहास, कौन किस पर भारी?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 6 मैच जीते हैं तो पाकिस्तान के नाम 5 मुकाबले रहे हैं एक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।

1984
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पहले एशिया कप में हुआ था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 188 का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की टीम महज 134 रन पर ही ढेर हो गई।

1988
लगातार दूसरे एशिया कप में भी पाकिस्तान को भारतीय टीम ने शिकस्त दी थी। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी 142 रन बनाए थे जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी।

1995
टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार 1995 में हराया था। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 266 का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया 169 पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान ने 97 रन से मैच जीत लिया।

2000
एशिया कप की चौथी भिड़ंत में भी पाकिस्तान ने ही बाजी मारी थी। पाक टीम ने 7 विकेट पर 295 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 251 पर सिमट गई और मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था।

2004
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 300 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में टीम इंडिया आठ विकेट पर 241 रन ही बना पाई।

2008
पाकिस्तान में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 299 के पहाड़ जैसे स्कोर को महज 4 विकेट खोकर 42.1 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की। इसी साल सुपर फोर के मुकाबले में भारत ने 308 का लक्ष्य रखा जिसे पाक टीम ने 45.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

2010
पाकिस्तान को एक बार फिर भारतीय टीम के हाथों मात खानी पड़ी जब उसके 267 रन के लक्ष्य टीम इंडिया ने महज 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

2012
विराट कोहली की यादगार शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान के 329 रन को महज 4 विकेट खोकर हासिल कर धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

2014
पाकिस्तान ने इस साल भारत के 245 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया और 9 विकेट की बेहतरीन जीत दर्ज की थी।

2016
पिछली बार टी-20 के फॉर्मेट में भारत ने पाकिस्तान क 5 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने भारत के सामने महज 83 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 15.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

trending this week