×

एशिया कप में खलील अहमद का डेब्यू, वनडे में खेलने वाले 222वें भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को मौका दिया है। भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खलील 222 वें भारतीय खिलाड़ी हैं। Congratulations to young Khaleel Ahmed as he becomes the 222nd player to represent #TeamIndia in ODIs. pic.twitter.com/jXSZhd89qd — BCCI (@BCCI)… Continue reading Asia cup 2018: Khaleel Ahmed handed debut cap against Hong Kong

Left-arm pacer Khaleel Ahmed (Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को मौका दिया है। भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खलील 222 वें भारतीय खिलाड़ी हैं।

खलील से पहले वनडे में डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर भी तेज गेंदबाज हैं। खलील ने अपनी तेज गेंदबाजी के चयनकर्ताओं का खासा प्रभावित किया था। 1 सितंबर को चुनी गई संभावित टीम में खलील को शामिल किया गया था।

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

खलील ने 20 साल में राजस्थान की तरफ से फर्स्टक्लास क्रिकेट में कदम रखा है। पिछले साल अक्टूबर में खलील ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ डेब्यू किया था। दो मैचों में खलील ने दो विकेट ही हासिल किए हैं। 17 लिस्ट ए मुकाबले में 28 विकेट खलील के नाम है जबकि 12 टी20 मैच में इस युवा ने कुल 17 विकेट झटके हैं।

अंडर-19 विश्व कप में कर चुके हैं कमाल

खलील साल 2016 में हुए अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट में खलील ने कुल 12 विकेट चटकाए थे।

आईपीएल में खेल चुके हैं खलील

इंडियन प्रीमियर लीग में खलील को पहली बार साल 2016 में 10 लाख की कीमत पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा था। साल 2018 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 3 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उनको टीम में शामिल किया। इस सीजन में खलील को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज एक मैच खेलने का मौका मिला।

 

trending this week