×

सात साल बाद एक ही वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष-5 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

(Twitter)

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। पहले मैच की तरह इस बार भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह से बेअसर दिखे। वहीं मेजबान टीम के एक-दो नहीं बल्कि पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

सिडनी वनडे में ऐसा दूसरी बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने एक ही मैच में 50 से ज्यादा रनों की पारियां खेली हों। भारत के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तान एरोन फिंच ने 69 गेंदों पर 60 रन बनाए। वहीं उनके साथ डेविड वार्नर ने 77 गेंदों पर 83 रन बनाए।

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाए स्टीव स्मिथ ने, जिन्होंने 64 गेंदो पर 104 रनों की पारी खेली। टॉप-3 के अलावा चौथे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने 61 गेंदो पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं पांचवें नंबर पर खेलने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदो पर नाबाद 63 रन बनाए।

इस मैच से पहले साल 2013 में भारत के ही खिलाफ जयपुर में खेले गए वनडे में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रनों की पारियां खेली थी। साल 2013 के ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में फिंच (50) के साथ फिलिप ह्यूज (83), शेन वाटसन (59), जॉर्ज बेली (92) और मैक्सवेल (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में भारत के सामने 360 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन रोहित शर्मा (141), शिखर धवन (95) और विराट कोहली (100) की धमाकेदार पारियों के दम पर भारत ने ये मैच 9 विकेट से जीता था।

टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

सिडनी वनडे मैच भारतीय टीम के नाम ऐसा अनचाहा रिकार्ड दर्ज हुआ जो 78 मैचों के इतिहास में अभी तक नहीं हुआ था। इस मैच में किसी टीम ने पहली बार वनडे में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए लगातार तीन बार शतकीय साझेदारियां बनाई।

वार्नर और फिंच की सलामी जोड़ी ने एससीजी में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 142 रनों का साझेदारी की। ये इस जोड़ी की भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है। इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में इन दोनों ने 156 रन जोड़े थे।

वनडे में ये लगातार तीसरा मौका है जब भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो जो अपने आप में एक रिकार्ड भी है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के खिलाफ लगातार तीन बार वनडे में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो।

इन दो वनडे मैचों से पहले माउंट माउनगानुई में न्यूजीलैंड की मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे।

trending this week