टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट-4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने स्टोक्स

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट-4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड हाल किया।

Updated: July 11, 2020 8:44 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने खाते में एक और शानदार रिकार्ड जोड़ लिया है।

जो रूट की गैर मौजूदी में इंग्लैड टीम की अगुवाई कर रहे स्टोक्स टेस्ट में सबसे तेजी से 150 विकेट और 4000 रन बनाने दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

स्टोक्स ऐसा सबसे तेजी से करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे तेज ये मुकाम वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने हासिल किया था। सोबर्स ने 63 टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी जबकि स्टोक्स ने 64 टेस्ट मैचों में ये कीर्तिमान हासिल किया है।

स्टोक्स ने ये मुकाम इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हासिल किया। एजेस बाउल में स्टोक्स ने चार विकेट लेकर विंडीज को पहली पारी में 318 रनों पर ढेर कर दिया।

अल्जारी जोसेफ को आउट कर स्टोक्स ने तीसरी सफलता हासिल की और टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए। वो टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट और 4000 रन बनाने की दोहरी उपलब्धि रखने वाले छठें क्रिकेटर बन गए हैं।

सोबर्स और स्टोक्स के अलावा इस सूची में इंग्लैंड के इयान बॉथम, भारत के कपिल देव, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के नाम शामिल हैं।
Advertisement