×

बीबीएल फाइनल जीत ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन ने जीता 7वां T20 खिताब

35 साल के क्रिस्टियन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने रविवार को खेले गए फाइनल में मेलबर्न स्‍टार्स को 13 रन से हराकर पहली बार बिग बैश लीग (बीबीएल) टी-20 खिताब अपने नाम किया।

Daniel Christian @CA Twitter

ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन वर्ल्‍ड क्रिकेट में आज किसी नाम के मोहताज नहीं हैं। क्रिस्टियन इस समय क्रिकेट के उस फॉर्मेट में बेहद कारगर साबित हो रहे हैं जिसे कभी युवाओं का खेल माना जाता था।

पढ़ें: कप्‍तान एरोन फिंच ने घरेलू दर्शकों के सामने खिताबी जीत को बताया स्‍पेशल

टी-20 क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी उस समय क्रिकेट जानकारों का ये कहना था कि ये युवा खिलाड़ियों का खेल है। लेकिन डेनियल क्रिस्टियन इसे गलत साबित करते हुए गेंद और बल्‍ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

35 साल के क्रिस्टियन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने रविवार को खेले गए फाइनल में मेलबर्न स्‍टार्स को 13 रन से हराकर पहली बार बिग बैश लीग (बीबीएल) टी-20 खिताब अपने नाम किया।

पढ़ें: मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हराकर मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहला खिताब जीता

एक समय रेनेगेड्स ने 65 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टॉप कूपर (नाबाद 43) और डेनियल क्रिस्टियन (नाबाद 38) ने सूझबूझ से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया जिससे रेनेगेड्स टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बना सकी।

इसके बाद डेनियल क्रिस्टियन ने अपने चार ओवर के स्‍पैल में 33 रन देकर दो विकेट भी निकाले। उन्‍हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिले मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे विजय शंकर

ये पहला मौका नहीं है जब क्रिस्टियन के टीम में रहते किसी टीम ने खिताब जीता हो बल्कि इससे पहले भी उन्‍होंने कई टीमों को टी-20 खिताब दिलाए हैं।

डेनियल क्रिस्टियन का टी-20 फाइनल्‍स

ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन की टीम हैंपशायर ने 2011 में फाइनल में समरसेट को हराकर इंग्‍लैंड टी-20 टूर्नामेंट अपने नाम किया था। क्रिस्टियन 2011 में साउथ ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से बिग बैश लीग में खेले थे।

साउथ ऑस्‍ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में न्‍यू साउथ वेल्‍स को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। इसके बाद क्रिस्टियन ने 2012 में ब्रिसबेन हीट का दामन थामा। उस समय ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्‍कॉर्चर्स को हराकर खिताब पर कब्‍जा किया था।

वर्ष 2017 में टी-20 ब्‍लास्‍ट में नॉटिंघमशायर की टीम बर्मिंघम को हराकर चैंपियन बनी थी। क्रिस्टियन उस समय नॉटिंघमशायर टीम के हिस्‍सा थे। 2017में क्रिस्टियन की टीम त्रिनबागो एंड टोबैगो ने सीपीएल खिताब जीता।

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले वर्ष मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) का आयोजन किया था। क्रिस्टियन इस लीग में चैंपियन जोजी स्‍टार्स टीम के हिस्‍सा थे।

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 19 वनडे खेल चुके हैं

डेनियल क्रिस्टियन ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से 19 वनडे इंटरनेशनल में 273 रन बनाने के साथ-साथ 20 विकेट भी लिए हैं। क्रिस्टियन ने 274 टी-20 में 4, 199 रन बनाए हैं जिसमें 129 रन उनका बेस्‍ट स्‍कोर है। इस दौरान उन्‍होंने 209 विकेट लिए हैं जिसमें 14 रन देकर पांच विकेट उनकी श्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

trending this week