×

Birthday Special: पाकिस्‍तान का वो बल्‍लेबाज जो बना अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाला सबसे बुजुर्ग कप्‍तान

मिस्‍बाह उल हक मौजूदा समय में पाकिस्‍तान की टीम के मुख्‍य कोच और मुख्‍य चयनकर्ता हैं।

Misbah-ul-Haq @ Twitter

Misbah-ul-Haq @ Twitter

मिस्‍बाह उल हक (Misbah-Ul-Haq) मौजूदा समय में पाकिस्‍तान की टीम के मुख्‍य कोच और मुख्‍य चयनकर्ता हैं। पूर्व कप्‍तान इमरान खान (Imran Khan) के पाकिस्‍तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद मिस्‍बाह उल हक को पाक टीम की पूरी जिम्‍मेदारी सौंप दी गई है। ये सब तो आपको पता ही होगा, लेकिन क्‍या आपको यह पता है कि मिस्‍बाह उल हक पाकिस्‍तान की टीम के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान भी हैं ?

आज के दिन CSK ने जीता था तीसरा खिताब; फैंस से कहा था- बता दो सबको कि हम वापस आ गए

जी हां, मिस्‍बाह उल हक की कप्‍तानी में ही पाकिस्‍तान की टीम ने सर्वाधिक 26 टेस्‍ट मैच जीते हैं। पर हम आपको आज यह सब क्‍यों बता रहे हैं। आज मिस्‍बाह उल हक का जन्‍मदिन है। वो आज 28 मई 2020 को 46 साल के हो गए हैं।

…शतक जड़ने वाले सबसे बुजुर्ग कप्‍तान

मिस्‍बाह उल हक के नाम अन्‍य कई रिकॉर्ड भी हैं। वो इसके अलावा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे बुजुर्ग कप्‍तान हैं। साल 2016 में पाकिस्‍तान की टीम मिस्‍बाह उल हक की कप्‍तानी में ही इंग्‍लैंड दौरे पर गई थी। मिस्‍बाह ने पहली पारी के दौरान 114 रन बनाए थे। पाकिस्‍तान को इस मैच में 75 रन से जीत मिली। मिस्‍बाह ने 42 साल की उम्र में कप्‍तान रहते हुए टेस्‍ट शतक जड़ा था। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

PCB ने सौंपी अहम जिम्‍मेदारी, सकलेन मुश्‍ताक बोले- मैं खुश हूं जो इस पद के काबिल समझा गया

…टेस्‍ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक

मिस्‍बाह उल हक ने साल 2014 में टेस्‍ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अबु धाबी में 57 गेंदों पर 101 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 356 रन से जीत दिलाई थी। ब्रेंडम मैक्‍कुलम बाद में इस रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं।

trending this week