Advertisement
विराट कोहली ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, ब्रैडमैन और पोंटिंग को छोड़ा पीछे
कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 200 रन बनाए और बतौर कप्तान यह एक रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने बल्ले से एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। पूर्व दिग्गजों की राय में भी विराट मौजूदा वक्त के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 200 रन बनाए और बतौर कप्तान यह एक रिकॉर्ड है।
ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 97 तो दूसरी में 103 रन की पारी खेली। इस तरह से विराट ने 10वीं बार भारत के जीते किसी टेस्ट मैच में 200 रन का आंकड़ा छूआ।
कोहली ने छोड़ा बैडमैन और पोंटिंग को पीछे
विराट कोहली ने 7 वीं बार किसी टेस्ट की दोनों पारी को मिलकर 200 या उससे ज्यादा का स्कोर किया और टीम को जीत मिली। बतौर कप्तान ब्रैडमैन और पोंटिंग ने 6-6 बार ऐसा कर टीम को जीत दिलाई थी। इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद कोहली ने पोंटिंग और ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने किया ये कारनामा
भारत की तरफ से बतौर कप्तान किसी मैच में 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर टीम की जीत में योगदान करने वाले कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी अकेले कप्तान हैं। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में खेले गए टेस्ट मैच में धोनी ने दोनों पारी को मिलाकर कुल 224 रन बनाए थे।
COMMENTS