×

चेन्नई के लिए चियर करने वाली इस लड़की का धोनी के साथ है ये 'कनेक्शन'

आईपीएल के 11वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। टीम के फैंस महेंद्र सिंह धोनी की आतिशी पारियों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मैच के दौरान एक चेहरा कई बार चेन्नई के लिए चियर करता नजर आता है। क्या आपको पता… Continue reading Chennai Super kings fan Malti has special connection with CSK team and Deepak Chahar

Malti chahar with Mahendra Singh Dhoni © instagram page

आईपीएल के 11वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। टीम के फैंस महेंद्र सिंह धोनी की आतिशी पारियों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मैच के दौरान एक चेहरा कई बार चेन्नई के लिए चियर करता नजर आता है। क्या आपको पता है इस खूबसूरत लड़की का कप्तान धोनी से एक अनोखा कनेक्शन है।

आईपीएल 2018 में खेले जा रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबलों में एक लड़की का चेहरा कैमरे में अक्सर नजर आ जाता है। यह लड़की चेन्नई के बल्लेबाजों की तरफ से लगाए जा रहे चौकों-छक्कों पर चियर करती है तो विकेट गिरने पर मायूसी भी दिखाती है।

आप सोच रहे होंगे आखिरी इस लड़की को चेन्नई की टीम से इतना लगाव क्यों है। हम आपको बता दें इस लड़की का नाम मालती है और यह महेंद्र सिंह धोनी के चहेते तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन हैं।


मालती पेशे से एक मॉडल हैं और मिस दिल्ली प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही थी। मालती इंस्टाग्राम पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी तस्वीर भी डाली है। सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपक और मालती की कई तस्वीर देखी जा सकती हैं। मैच के दौरान चेन्नई के चौकों छक्कों के साथ ही विकेट गिरने पर भी मालती के चेहरे के रिएक्शन को कैमरा मैन काफी तवज्जू देते नजर आते हैं। मैच के दौरान कई बार दिखाए जाने के बाद से इस मालती सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल के रूप में चर्चा में आई थी।

 

trending this week