×

27वां अर्धशतक जड़ भारत के लिए 6,000 टेस्ट रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बने पुजारा

भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 77 रनों की अहम पारी खेली।

चेतेश्वर पुजारा (IANS)

भारतीय टेस्ट टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में करियर का 27वां अर्धशतक लगाकर अपने 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वो भारत के 11वें बल्लेबाज हैं। पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नाथन लॉयन की गेंद पर एक रन चुराने के साथ ये मुकाम हासिल किया।

पुजारा अपने करियर का 80वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने 134वीं पारी में 6000 रन पूरे किए हैं। अपने करियर में पुजारा ने 48 के औसत से 18 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 206 नाबाद रहा है।

10 साल पहले बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज पुजारा ने करियर की 18वीं पारी में ही 1,000 रन पूरे कर लिए थे। इसी तरह 2,000 रन 46 पारियों में, 3,000 रन 67 पारियों में, 4,000 रन 84 पारियों में, 5,000 रन 108 और 6,000 रन 134 पारियों में पूरे किए।

सिडनी टेस्ट: टी तक जीत से केवल 127 रन दूर है टीम इंडिया

पुजारा के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) टेस्ट मैचों में 6 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं।

पुजारा भारत की ओर से 6,000 रन बनाने वाले छठे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। 134 पारियों में ये मुकाम हासिल करने वाले पुजारा के अलावा सुनील गावस्कर (117), विराट कोहली (119), तेंदुलकर (120), सहवाग (123) और द्रविड़ (125) पारियो में इतने रन बनाए हैं।

trending this week