×

रोहित के नाबाद शतक ने बताया, रो 'हिट' मैन जिम्मेदार हो गया

बांग्लादेश के खिलाफ 83 और पाकिस्तान के खिलाफ रोहित के नाम 111 रन की नाबाद पारी रही।

Rohit Sharma @ians

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 रन की नाबाद पारी खेली। बतौर ओपनर उन्होंने शानदार शतक जमाया और टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे।

इस सीरीज में अब तक 4 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 100 ज्यादा के धमाकेदार औसत से रन बनाए हैं। रोहित ने 134.50 के बेहतरीन औसत से कुल 269 रन बनाए हैं जिसमें 111 रन की पाकिस्तान के खिलाफ खेली नाबाद पारी शामिल है। रोहित शर्मा को निरंतरता की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर किया गया था।

चार मैच में एक शतक और दो अर्धशतक

भारतीय कप्तान ने अब तक इस एशिया कप में दो अर्धशतक और एक शतक बनाया है। उनके लगातार रन ना बनाने पर सवाल उठते रहे हैं। इस सीरीज में पिछली दो पारी में रोहित मैदान से नाबाद लौटे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 83 और पाकिस्तान के खिलाफ रोहित के नाम 111 रन की नाबाद पारी रही।

लगातार चल रहा रोहित का बल्ला

पिछले तीन सीजन में रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की है। साल 2014-15 में 11 वनडे में रोहित ने 74 की औसत से 741 रन बनाए थे जिसमें 264 रन की बेमिसाल रिकॉर्ड पारी शामिल थी। साल 2015-16 के सीजन में खेले 10 वनडे में रोहित ने 171 रन की नाबाद पारी के साथ 696 रन बनाए। 2017-18 की बात करें तो उन्होंने अब तक 53 की औसत से श्रीलंका के खिलाफ 208 रन की लाजवाब पारी के साथ 857 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड में भी बनाए रन

 इंग्लैंड के दौरे पर भी रोहित शर्मा का बल्ला खूब बरसा था। तीन टी 20 मुकाबलों में शानदार शतक के साथ उन्होंने 137 रन बनाए थे। वनडे में भी रोहित ने शतकीय पारी खेलते हुए तीन मैच में 77 की औसत से 157 रन बनाए थे।

trending this week