×

CPL 2020: मोहम्मद नबी सीपीएल के तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने

मोहम्मद नबी की शानदार गेंदबाजी के दम पर सेंट लूसिया जॉक्स ने सीपीएल 2020 में अपनी चौथी जीत दर्ज की

Mohammad Nabi @twitter

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2020) के 15वें मैच में सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks ) की ओर से खेलते हुए अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली। नबी ने सेंट किट्स एंड नेविस (St Kitts and Nevis Patriots) के खिलाफ मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 15 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया जो सीपीएल के इतिहास में किसी गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ बेस्ट बॉलिंग फिगर है।

टी20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो

इससे पहले बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स की ओर से खेलते हुए वर्ष 2013 में त्रिनिदाद के खिलाफ 6 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके बाद पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने 2017 में गयाना की ओर से खेलते हुए बारबाडोस के खिलाफ 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

England vs Pakistan 3rd Test: टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

सेंट लूसिया की ओर से 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

मोहम्मद नबी सीपीएल इतिहास में सेंट लूसिया जॉक्स के लिए 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए केरन कॉटेय ने गयाना के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे जो इस टीम के लिए किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। केरन ने साल 2015 में ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा नबी सीपीएल में 5 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज हैं। इससे पहले शाकिब और हेडन वाल्श जूनियर ने बतौर स्पिनर 5 विकेट चटकाए थे।

सेंट लूसिया जॉक्स दूसरे नंबर पर 

नबी की इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सेंट लूसिया जॉक्स ने सेंट किट्स एंड नेविस को 6 विकेट से हराकर सीपीएल 2020 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। सेंट लूसिया जॉक्स के 6 मैचों से 8 अंक है और वह प्वाइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर त्रिनिबागो नाइटराइडर्स अपने सभी पांचों मैच जीतकर 10 अंक के साथ है।

trending this week