CPL 2020 Live Streaming: जानिए कैरेबियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल, वेन्यू, समय और स्क्वॉड के बारे में
ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में नॉकआउट सहित कुल 33 मैच खेले जाएंगे
CPL 2020 Schedule, Venues, Date & Time, Squads Live Streaming:वेस्टइंडीज के टी20 कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League)के 8वें एडिशन का आयोजन 18 अगस्त से वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद एंड टोबैगो (Trinidad and Tobago ) में होगा। फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा। इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic)के कारण सभी मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में बंद दरवाजों में खेले जाएंगे। मैच केवल दो वेन्यू टारोउबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी (Brian Lara Cricket Academy)और पोर्ट ऑफ स्पने के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे।
पिछली बार बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) ने दूसरी बार सीपीएल (CPL) खिताब जीता था। इससे पहले उसने 2014 में भी ट्रॉफी पर कब्जा किया था। बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को मात दी थी। वॉरियर्स को 5वीं बार उप विजेता से संतोष करना पड़ा था।
CPL 2020 : त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने किरोन पोलार्ड को कप्तान बरकरार रखा
ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में नॉकआउट सहित कुल 33 मैच खेले जाएंगे जबकि क्वींस पार्क ओवल बाकी बचे 10 मैचों की मेजबानी करेगा। आइए जानते हैं सीपीएल (CPL 2020) 2020 टूर्नामेंट के उन अहम चीजों को जिनके बारे में जिन्हें आप जानना चाहते हैं:
वेन्यू
ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी
क्वींस पार्क ओवल
शेड्यूल (Time in IST)
BREAKING: Hero CPL 2020 Fixtures announced! Read More: https://t.co/eaY4urkgKK #CPL20 #cricketplayedlouder pic.twitter.com/LHuSp1lzYg
— CPL T20 (@CPL) July 27, 2020
CPL 2020 Squads
बारबाडोस ट्राइडेंट्स
जेसन होल्डर, हैरी गर्नी, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, हेडन वाल्श जूनियर, एश्ले नर्स, जोनाथन कार्टर, रेमन रेइफर, जस्टिन ग्रीव्स, राशिद खान, मार्कस स्टोइनिस, नईम यंग, एलेक्स हेल्स, काइल मायर्स, जाशुआ बिशप, रहमानुल्लाह गुरबाज, शयान जहांगीर।
जमैका तलावाहास
आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, ग्लेन फिलिप्स, चाडविक वाल्टन, ओशाने थॉमस, तबरेज शम्सी,संदीप लामिछाने, कार्लोस ब्रैथवेट, आसिल अली, फिडेल एडवडर्स, प्रेस्टन मैस्वीन, आंद्रे मैर्क्दी, निकोलस कर्टन, जीवोर रॉयल, क्रुमा बोनर, वीरससैमी परमॉल, रेयान परसॉड।
सैंट लूसिया जॉक्स
डेरेन सैमी, कोलिन इंग्रैम, आंद्रे फ्लैचर, केसरिक विलियम्स, ओबेड मैक्के, रहकीम कॉर्नवाल, कावेम हॉज, रिली रोसो, एनरिक नोर्त्जे, नूर अहमद, किमानी मेलियूस, मोहम्मद नबी, केमार होल्डर, मार्क डेयाल, लेनिको बूचर, जावेले ग्लेन, साद बिन जफर।
त्रिनिबागो नाइटराइडर्स
ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, कोलिन मुनरो, डेरेन ब्रावो, लेडल सिमंस, खैरी पियरे, आमिर जांगू, टियोन वेबस्टर, अकिल हुसैन, अली खान, फवाद अहमद, टिम सेईफर्ट, जयडेन सीरलेस, सिकंदर रजा,एंडरसन फिलिप, प्रवीण तांबे।
सेंट किटस एंड नेविस पैट्रियटस
इविन लुइस, फेबियन एलेन, शेल्डन कॉट्रेल, रेमंड एमरिट, अल्जारी जोसफ, डोमिनिक, ड्रेक्स, क्रिस लिन, रासी वान डेर डुसेन, सोहेल तनवीर, ईश सोढ़ी, बेन डंक, डेनिस बुली, जाशुआ डा सिल्वा, कोलिन आर्चिबाल्ड, जॉन रस जागेसार, सनी सोहल, दिनेश रामदीन।
गयाना अमेजन वॉरियर्स
इमरान ताहिर, निकोलस पूरन, ब्रेंडन किंग, शिमरोन हेटमेयर, क्रिस ग्रीन, किमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, चंद्रपॉल हेमराज, ओडियन स्मिथ, एंथनी ब्रामबले, नवीन उल हक, अशमीड नेड, जेसी सिंह।
ब्रॉडकास्ट डिटेल्स (Broadcast Details)
कहां देखें CPL T20 मैचों का लाइव प्रसारण ?
सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोटर्स देख सकते हैं।
सीपीएल 2020 मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं ?
सीपीएल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
COMMENTS