×

किसी को आखिरी मौका, किसी के विश्व कप का सपना लगभग टूटा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम को ही विश्व कप के लिए फाइनल माना जा रहा है।

KL Rahul, Ravindra Jadeja, Khaleel Ahmed and Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम को ही विश्व कप के लिए फाइनल माना जा रहा है।

रिषभ पंत, विजय शंकर और केएल राहुल के लिए आखिरी मौका है जबकि दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा और खलील अहमद के विश्व कप खेलने का सपना लगभग खत्म माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज विश्व कप से पहले टीम में दावेदारी पेश करने का आखिरी मौका है।

केएल राहुल को आखिरी मौका

टीवी पर विवादित टिप्पणी के बाद निलंबित किए गए केएल राहुल को खराब फॉर्म के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया है। चयनकर्ता राहुल को तीसरे ओपनर के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए राहुल ने तीन अर्धशतकीय पारी खेली है। 81, 89 और 42 रन की पारी की बदौलत ही उनको चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया है।

रिषभ पंत को विश्व कप से पहले मौका

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने लगातार अपनी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। यही वजह है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिनेश कार्तिक पर तरजीह देकर पंत को टीम में जगह दी गई। पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल हालात में टेस्ट शतक जड़ अपनी काबिलियत साबित की। न्यूजीलैंड के खिलाफ रिषभ पंत ने 12 गेंद पर 28 और 28 गेंद पर 40 रन की आतिशी पारी खेली थी।

विजय शंकर चयनकर्ताओं की नजर में

विवाद में घिरने के बाद निलंबित किए गए हार्दिक पांड्या की जगह विजय शंकर को टीम में जगह दी गई थी। न्यूजीलैंड में हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद भी शंकर को टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला। शंकर को तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमें 27, 14 और 43 रन की पारी खेल अपनी उपयोगिता साबित की।

पढ़ें:- कार्तिक वनडे टीम से बाहर, पंत का विश्व कप टिकट हुआ पक्का !

शंकर को ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम में जगह देने की वजह है कि चयनकर्ता विश्व कप टीम चुने जाने से पहले उनको और परखना चाहते हैं। बल्लेबाजी में शंकर ने बेहतर किया है लेकिन बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह बनाने के लिए उनको गेंदबाजी में खुद को सबित करना होगा।

कार्तिक, खलील और जडेजा का सफर लगभग खत्म

रिषभ पंत को चुनकर चयनकर्ताओं ने बहुत हद तक दिनेश कार्तिक के विश्व कप खेलने पर फैसला ले लिया है। पंत और कार्तिक दोनों विकेटकीपिंग में धोनी के विकल्प हो सकते हैं। दोनों ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, नीचले क्रम में मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

पढ़ें:- नेहरा बोले, रिषभ पंत विश्व कप खेलने के हकदार, बताए 5 कारण

खलील अहमद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर टीम का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन मोहम्मद शमी के हालिया प्रदर्शन ने उनको मुख्य गेंदबाज के तौर पर खलील का बेहतर विकल्प दिया है। रविंद्र जडेजा बतौर स्पिनर ऑलराउंडर टीम का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन बल्लेबाजी में विजय शंकर उनसे बेहतर हैं जबकि गेंदबाजी में केदार जाधव टीम में वहीं काम कर रहे हैं।

trending this week