×

विश्व कप में अब तक इंग्लैंड को मिली निराशा, खिताब जीतने में नाकाम

पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन और होम कंडीशन में खेलने की वजह से पहली बार उसके विश्व कप जीतने का मौका है।

इंग्लैंड की टीम को आईसीसी विश्व कप के 12वें एडिशन को जीतने का दावेदार माना जा रहा है। पिछले कुछ सालों में उसके शानदार प्रदर्शन और होम कंडीशन में खेलने की वजह से पहली बार इंग्लैंड के लिए विश्व कप जीतने का मौका है। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इस टीम में जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। मोइन अली, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे ऑलराउंडर के दम पर टीम इस बार विश्व चैंपियन बन सकती है।

इंग्लैंड का विश्व कप में प्रदर्शन

अब तक इंग्लैंड की टीम ने सभी 11 विश्व कप के आयोजन में भाग लिया है लेकिन वह एक बार भी यह खिताब नहीं जीत पाई है। इंग्लैंड की टीम ने अब तक तीन बार फाइनल में जगह बनाई है जबकि दो मर्तबा सेमीफाइनल खेला है।

साल 1975 में खेले गए पहले विश्व में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हुई थी। 1979 में टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही लेकिन वेस्टइंडीज ने उसके विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया।

पढ़ें-: इंग्लिश कप्‍तान बोले- विश्‍व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं इंग्‍लैंड

1983 में टीम एक बार फिर से सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई लेकिन भारतीय टीम ने उसे मात देकर टूर्नामेंट में उसका सफर खत्म कर दिया। साल 1987 और 1992 में लगातार दो बार टीम को फाइनल में हार कर उप विजेता रहते हुए संतोष करना पड़ा। 1987 में ऑस्ट्रेलिया जबकि 1992 में पाकिस्तान ने विश्व कप का खिताब जीता।

1996 और 2011 विश्व कप में इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई। साल 1999, 2003 और 2015 में टीम को शर्मनाक हार के बाद पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा।

विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

इंग्लैंड की तरफ से विश्व कप में सबसे ज्यादा रन ग्राहम गूच के नाम पर दर्ज हैं। उन्होंने 21 मुकाबलों में 1 शतक और 8 अर्धशतक की बदौलत 897 रन बनाए । दूसरे नंबर पर इयान बेल का नाम आता है। 2007 से 2015 तक इंग्लैंड की तरफ से 21 मुकाबलों में उन्होंने 718 रन बनाए। एलन लंब ने 19 विश्व कप मुकाबले खेलकर इंग्लैंड के लिए 656 रन बनाए हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

विश्व कप में टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

इयान बॉथम के नाम विश्व कप में इंग्लैंड की सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है। 1979-92 के बीच 22 मैच में बॉथम ने 30 विकेट हासिल किए। जिसमें 31 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

दूसरे स्थान पर फिल डीफ्रेट्स का नाम है जिन्होंने 1987 से 1996 तक कुल 22 मैच खेलकर 29 विकेट चटकाए थे। तीसरे नंबर पर 2003 से 2015 के विश्व कप में खेलने वाले जेम्स एंडरसन का नाम है जिन्होंने 27 विकेट हासिल किए हैं।

विश्व कप में टीम के अन्य रिकॉर्ड

इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा एंड्यू स्ट्रॉस के नाम पर दर्ज है। साल 2011 विश्व कप में भारत के खिलाफ उन्होंने 145 गेंद पर 158 रन की पारी खेली थी। केविन पीटरसन एक मात्र ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज हैं जिनके नाम विश्व कप में दो शतक है।

ग्राहम गूच ने विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 8 अर्धशतक बनाए हैं। इंग्लैंड की तरफ से विश्व कप में डेविड गॉवर ने सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाए हैं। विक्टर मार्कस 1983 विश्व कप में 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे जो किसी इंग्लिश गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

एलेक स्टुअर्ट विश्व कप में सबसे सफल इंग्लिश विकेटकीपर रहे हैं। उन्होंने विकेट के पीछे 23 शिकार किए हैं जिसमें 21 कैच और 2 स्टंपिंग शामिल है।

इंग्लैंड की विश्व कप टीम:

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

trending this week