×

England vs Ireland 3rd ODI : आयरलैंड ने लगाई रिकॉर्डस की झड़ी, भारत भी रह गया पीछे

आयरलैंड ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हराकर 2019 वर्ल्ड कप की यादें ताजा कर दी

Paul Stirling with Andrew Balbirnie

आयरलैंड ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत से आयरलैंड ने 2011 वर्ल्ड कप की यादें भी ताजा कर दी।

MS Dhoni की बादशाहत खत्म, इयोन मोर्गन बने नए ‘Sixer King’

मेजबान इंग्लैंड की ओर से रखे गए 329 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान आयरलैंड की टीम ने ओपनर पॉल स्टर्लिंग (142) और कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी (113) की शतकीय पारियों के दम पर 1 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली। हालांकि इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। आयरलैंड ने इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड  कप में भी हराया था।

इस मैच के दौरान आयरलैंड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए जानते हैं उन रिकॉडर्स के बारे में:

आयरलैंड की इंग्लैंड की धरती पर पहली जीत

आयरलैंड की टीम की यह इंग्लैंड में पहली जीत है। इससे पहले आयरिश टीम इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ 4 वनडे और 1 टेस्ट मैच हार चुकी थी। आयरलैंड की ओवरऑल इंग्लैंड की धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 मैचों से चला हार का सिलसिला भी टूट गया। आयरलैंड ने इससे पहले साल 2009 में वर्ल्ड टी20 के दौरान बांग्लादेश को इंग्लैंड में मात दी थी जो उसकी पहली जीत थी।

टीम इंडिया का रिकॉर्ड ध्वस्त किया

आयरलैंड की टीम ने 329 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया ये इंग्लैंड में किसी मेहमान टीम का वनडे में चेज करते हुए सर्वाधिक टोटल है। इससे पहले भारत ने साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में लॉडर्स में इंग्लैंड के 326 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।

England vs Pakistan 1st Test Predicted Playing XI : ये हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI, बारिश बनेगी बाधा!

आयरलैंड ने दर्ज की साल 2020 की पहली जीत

आयरलैंड की टीम की साल 2020 की यह पहले वनडे जीत है। इससे पहले उसने खेले पांचों वनडे गंवा दिए थे।

रिकॉर्ड साझेदारी

पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबिर्नी के बीच दूसरे विकेट के लिए 214 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। यह आयरलैंड की वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले आयरलैंड की ओर से विलियन पोर्टरफील्ड और केविन ओ ब्रायन ने साल 2007 में नैरोबी वनडे में केन्या के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की थी।

आयरलैंड की ओर से एक मैच में दो शतक

पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबिर्नी आयरलैंड के तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ही वनडे में शतक लगाए हैं। इससे पहले साल 2007 में नैरोबी वनडे में केन्या के खिलाफ पोर्टरफील्ड और केविन ओ ब्रायन ने शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद पोर्टरफील्ड और बालबिर्नी ने 2018 में दुबई वनडे में भी यूएई के खिलाफ शतक जड़े थे।

trending this week