×

ENG vs WI: विंडीज ने 32 साल पहले जीती थी इंग्‍लैंड में आखिरी टेस्‍ट सीरीज, जानें क्‍या कहते हैं आंकड़े !

कोरोना काल में 100 दिन बाद एक बार फिर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट शुरू होने जा रहा है.

कोरोना काल (Coronavirus) में रुक चुकी क्रिकेट संबधित गतिविधियां इंग्‍लैंड की धरती से एक बार फिर शुरू होने जा रही हैं. इंग्‍लैंड का सामना आज से टेस्‍ट सीरीज में वेस्‍टइंडीज (England vs West Indies) से होना है. दोनों ही टीमें इस मैच के लिए उत्‍साहित हैं. आईये हम आपको आंकड़ो की नजर से समझाते हैं कि कौन सी टीम किसपर भारी है.

1928 से खेल रहे हैं क्रिकेट

इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज (England vs West Indies) के बीच साल 1928 से क्रिकेट खेला जा रहा है. दोनों टीमें पिछले 92 सालों में टेस्‍ट मैचों में 157 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. कुल मैचों की बात की जाए तो वेस्‍टइंडीज का पलड़ा इंग्‍लैंड पर भारी पड़ता नजर आता है.

वेस्‍टइंडीज ने 157 में से 57 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि इंग्‍लैंड के हाथों 49 मैचों में ही जीत लगी. अन्‍य सभी मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुए. हालांकि अपने घर में दोनों ही टीमें शेर हैं. इंग्‍लैंड ने अपने घर में 86 मैच खेल जिसमें से उसे 34 में जीत और 30 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 33 मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुए.

वेस्‍टइंडीज की धरती पर इंग्‍लैंड का रिकॉर्ड खराब है.  विंडीज में खेले 71 मैचों में से केवल 15 ही मैचों में इंग्‍लैंड जीत पाया. इस दौरान 27 मैच विंडीज ने जीते जबकि 29 मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुए.

32 सालों से इंग्‍लैंड में सीरीज जीत का इंतजार

भले ही इंग्‍लैंड की धरती पर विंडीज का जीत का रिकॉर्ड लगभग बराबरी का हो लेकिन इसके बावजूद मौजूदा दौर में पलड़ा मेजबानों का ही भरी नजर आता है. पिछले 32 सालों में वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड में कोई टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती है. आखिरी बार साल 1988 में विंडीज ने इंग्लिश टीम को उन्‍हीं के घर पर मात दी थी. उस वक्‍त विंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की थी.  साल 1991 और 1995 में वेस्‍टइंडीज इंग्‍लैंड में  सीरीज को ड्रॉ कराकर वापस अपने घर लौटा था.

trending this week