×

शून्‍य पर आउट होने वाले पाक ओपनर फखर के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड

फखर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।

Fakhar-Zaman © Getty Images (FILE PHOTO)

पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पाकिस्‍तान के ओपनर फखर जमां  भारत के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

फखर जब तक लय में आते उससे पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर पाक को तगड़ा झटका दिया।

28 साल के बाएं हाथ के ओपनर फखर ने 9 गेंदों का सामना किया लेकिन वो एक भी रन नहीं बना सके। हालांकि इस दौरान फखर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जरूर जुड़ गया।

फखर एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक गेंद खेलने के बाद खाता खोले बगैर आउट होने वाले दूसरे ओपनर बन गए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर बांग्‍लादेश के पूर्व ओपनर हरुनुर राशिद हैं।

हरुनुर 1988 में चटगांव में भारत के खिलाफ 14 गेंद खेलकर भी खाता नहीं खोल सके थे। तीसरे नंबर पर हांगकांग के मनोज चेरुपारंबिल का नाम है जो 2004 के एशिया कप में बांग्‍लादेश के खिलाफ 8 गेंद खेलने के बावजूद भी कोई रन नहीं बना सके थे।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ जड़ी थी सेंचुरी

फखर जमां वहीं खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने पिछले वर्ष भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शानदार शतक जड़ा था। फखर के शतक की बदौलत भारतीय टीम खिताब जीतने महरूम रह गई थी।

वनडे में पहली बार खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे फखर

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में फखर पहली बार खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। फखर ने हाल में वनडे में सबसे तेज 1, 000 रन पूरे किए थे।

फखर ने हमवतन रमीज राजा को पीछे छोड़ा

फखर ने इस दौरान हमवतन पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा  के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। रमीज 1986 में एशिया कप मेें बांग्‍लादेश के खिलाफ 8 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता खोलने में असफल रहे थे।

trending this week