×

IPL 2020: 13वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने के साथ ही दुनिया भर के क्रिकेट फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते देख सकेंगे। भले ही इस सीजन खिलाड़ियों को स्टेडियम में दर्शकों का साथ नहीं मिलेगा लेकिन मौजूदा हालातों में आईपीएल टूर्नामेंट घर पर टीवी के सामने बैठे दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगा।

कुछ खास खिलाड़ी होंगे जिन्हें देखने के लिए फैंस बाकियों के मुकाबले ज्यादा उत्साहित होंगे। हम यहां आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर इस सीजन सभी की नजर होंगे।

विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कप्तान विराट कोहली जिस भी टूर्नामेंट या सीरीज का हिस्सा होते हैं, उन पर हर किसी की नजर होती है, 13वां आईपीएल सीजन इससे अलग नहीं होगा। इस सीजन कोहली आरसीबी स्क्वाड में शामिल हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं, जो कि बेहद दिलचस्प होगा चूंकि इन दो खिलाड़ियों ने कभी भी साथ में बल्लेबाजी नहीं की है।

IPL 2020: कोरोना काल में बिना फैंस, बिना चियरलीडर्स के खेला जाएगा आईपीएल

डेविड वार्नर: बॉल टैंपरिंग विवाद में लगे बैन के दो साल के सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पद पर लौटे वार्नर एक बार फिर आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में वार्नर का प्रदर्शन खास नहीं रहा था लेकिन आईपीएल में उनके आंकड़ों की मानें तो इस टूर्नामेंट से पहले वो फॉर्म में लौट ही आएंगे। वार्नर एक बार फिर अपने साथी इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाजी करेंगे।

जॉस बटलर: शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर भी इस आईपीएल सीजन के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं। बटलर पिछले आईपीएल सीजन में 150 की स्ट्राइक रेट से खेले थे। अगर इस सीजन भी उनका प्रदर्शन ऐसा रहता है तो राजस्थान रॉयल्स टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

विराट कोहली की बादशाहत कायम, बेयरस्टो TOP-10 में

आंद्रे रसेल: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले आईपीएल सीजन के सबसे मनोरंजक खिलाड़ी थी। मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का खिताब जीतने वाले रसेल ने केकेआर के लिए 11 विकेट लेकर 510 रन बनाए थे। इस सीजन अगर रसेल बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलते हैं तो कोलकाता फ्रेंचाइजी इस विंडीज क्रिकेटर की काबिलियत का अच्छा इस्तेमाल कर सकेगी।

राशिद खान: आईपीएल का आयोजन यूएई में होने की खबर सुनकर सबसे ज्यादा खुशी शायद स्पिन गेंदबाजों को ही हुई होगी। उन्हीं में से एक हैं अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान। सनराजर्स हैदराबाद का ये स्पिनर 13वें आईपीएल सीजन में दुबई, अबू धाबी की धीमी पिचों पर बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा सकता है।

trending this week