Advertisement

जर्मनी FIFA विश्व कप से बाहर, विराट कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

फीफा विश्व कप से डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी की विदाई हो गई। इस हार के बाद कोहली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

जर्मनी FIFA विश्व कप से बाहर, विराट कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Updated: June 28, 2018 12:32 PM IST | Edited By: Viplove Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया में छाए ही रहते हैं। बुधवार को भारतीय टीम ने जहां आयरलैंड पर टी-20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की तो दूसरी तरफ फीफा विश्व कप से डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी की विदाई हो गई। इस हार के बाद कोहली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

फुटबॉल को लेकर पूरी दुनिया में दीवानगी देखी जाती है इसमें भारत भी पीछे नहीं है। बीती रात फुटबॉल के महाकुंभ में यानी विश्व कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। मौजूदा चैंपियन जर्मनी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस हार के बाद लोगों ने भारतीय कप्तान को लोगों ने पनौती बताया।

— Harmesh009 (@Harmesh0091) June 28, 2018

आप सोच रहे होंगे कोहली का भला जर्मनी की टीम के विश्व कप से बाहर होने से क्या रिश्ता। दरअसल कोहली इस साल विश्व कप में जर्मनी की टीम को स्पोर्ट कर रहे थे। उससे पहले उन्होंने क्वालीफाइंग मुकाबलों में इटली को अपना समर्थन दिया था।

— Lohit (@Lohitsai7) June 28, 2018

विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है। शादी से पहले अनुष्का भारत के विश्व कप मुकाबले देखने पहुंची तो टीम को हार मिली थी। तभी से लोग उनको पनौती बुलाने लगे। कोहली ने इस बात को लोगों की छोटी मानसिकता बताया था। अब ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं।

— tarun sharma (@haryanahumsbka) June 28, 2018

इन तस्वीरों में लिखा है कि शादी के बाद कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी को हार मिली। उन्होंने इटली को स्पोर्ट किया तो वह विश्व कप में जगह नहीं बना पाई और अब जर्मनी को समर्थन दिया तो वह विश्व कप के पहले दौर से ही बाहर हो गई।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement