×

आज सुपर फोर में भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, क्या करते हैं आंकड़े

भारत और बांग्लादेश के बीच यह वनडे टूर्नामेंट का 11वां वनडे मुकाबला होगा।

India vs Bangladesh Yuzvendra Chahal @ IANS

भारतीय टीम को एशिया कप के पहले सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश से खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह टूर्नामेंट का 11वां वनडे मुकाबला होगा। इससे पहले 10 मर्तबा भारत और बांग्लादेश की टीमें एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं।

भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ जब एशिया कप में खेलने उतरेगी तो हांगकांग के साथ हुई गलती से बचना चाहेगी। बांग्लादेश की टीम को आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ टीम हर हाल में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

भारत-बांग्लादेश एशिया कप रिकॉर्ड

एशिया कप में अब तक दोनों टीमें कुल 12 बार खेल चुकी हैं। 10 बार वनडे तो दो बार टी-20 फॉर्मेट में मैच खेला है। वनडे में भारतीय टीम के जीत का प्रतिशत 90 रहा है। 10 में से 9 मैच टीम इंडिया ने जीता है सिर्फ एक मैच बांग्लादेश के नाम हुआ है। भारतीय टीम ने एशिया कप में दो बार टी-20 फॉर्मेट में बांग्लादेश से मैच खेला है। दोनों ही मुकाबले में भारत ही जीता है। यह दोनों ही मुकाबले पिछले एशिया कप टूर्नामेंट में खेले गए थे। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर ही यह रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम किया था।

वनडे मुकाबलों में दोनों का रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 33 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें भारत का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है। 84 से ज्यादा के जीत प्रतिशत को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया ने 27 मुकाबले जीत हैं। बांग्लादेश 5 मौकों पर भारत को हराने में कामयाब रहा है।

2012 में जीता था बांग्लादेश

भारत के खिलाफ बांग्लादेश  को एक मात्र जीत 2012 एशिया कप के दौरान मिली थी। भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए सचिन तेंदुलकर ने शतकीय पारी खेली थी। बांग्लादेश ने भारत से मिले 290 रन के लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से यादगार जीत हासिल की थी।

trending this week