Babar Azam@icc_twitterपाकिस्तान के इस इस बल्लेबाज को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से तुलना की जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे में तीसरे नंबर पर कोहली के बाद इस खिलाड़ी का औसत इसे भारतीय कप्तान से तुलना करने पर मजबूर करता है।
पढ़ें: वेस्टइंडीज के विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने से दुखी हैं गेल
भले ही मौजूदा वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा हो लेकिन बाबर आजम के लिए आईसीसी का ये प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अब तक शानदार रहा है। बाबर ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर आखिरी लीग मैच में 98 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 96 रन की पारी खेल अपने नाम एक शानदार उपलब्धि दर्ज करा ली।
पढ़ें: ‘लगातार हार से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच पर असर नहीं पड़ेगा’
दरअसल बाबर (474 रन) अब किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान हमवतन पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड ध्वस्त किया जिन्होंने 1991/92 के वर्ल्ड में कुल 437 रन बनाए थे जो पाकिस्तान की ओर से किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक रन था।
पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में आखिरी वनडे खेलने उतरेंगे इमरान ताहिर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर का नंबर आता है जिन्होंने 1999 वर्ल्ड कप में 368 रन जुटाए थे जबकि पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने 2015 वर्ल्ड कप में 350 बटोरे थे। मिस्बाह इस लिस्ट में चौथे जबकि पूर्व कप्तान रमीज राजा 349 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं। रमीज ने ये उपलब्धि 1987 और 1992 में हासिल की थी।
बाबर मौजूदा वर्ल्ड कप में पाक की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं
इंग्लैंड में जारी 12वें क्रिकेट वर्ल्ड कप में 24 साल के बाबर ने 9 मैचों में 67.71 की औसत से कुल 474 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 101 रन है। बाबर ने इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।
वर्ल्ड कप में नर्वस नाइंटीज के शिकार होने वाले तीसरे पाकिस्तानी बने बाबर
बाबर वर्ल्ड कप में नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए। वह चार रन से वनडे करियर का अपना 11वां शतक चूक गए। वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान जहीर अब्बास 1975 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 97 जबकि 1979 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 93 रन पर आउट हो चुके हैं।
पिछले वर्ल्ड कप (2015) में अहमद शहजाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 93 रन बनाकर आउट हुए थे।