JASON ROY @AFPआईसीसी विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में 6 विकेट पर 386 रन का स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ लगातार सात वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने 300 से उपर रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है। इंग्लैंड दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने ऐसा किया हो।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय ने शानदार 153 रन की पारी खेलकर टीम के बड़े स्कोर की नींव तैयार की। जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड ने आखिरी में लियाम प्लंकेट के 9 गेंद पर बनाए 27 रन बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रन का स्कोर खड़ा किया।
वनडे में लगातार सातवीं बार 300 रन से ज्यादा का स्कोर
इंग्लैंड वनडे क्रिकेट में लगातार सात मुकाबले में 300 रन से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2007 में छह बार 300 से ज्यादा बार ऐसा किया था। भारतीय टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है। उसने साल 2017 में पांच लगातार मुकाबले में 300 से ज्यादा रन बनाए थे।
पढ़ें:- जेसन रॉय की धमाकेदार पारी, बांग्लादेश को 387 रन का लक्ष्य
इस विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने 311 रन बनाए थे। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 348 रन का पीछा करते हुए टीम 334 रन बनाने में कामयाब रही थी। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के चार मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने क्रमश: 373/3, 359/4, 341/7, 351/9
विश्व कप में इंग्लैंड का सर्वाधिक स्कोर
आईसीसी विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ 386 रन का स्कोर बनाया। यह विश्व कप में इंग्लैंड की टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड का विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर 338 रन था जो उसने 2011 में भारत के खिलाफ बनाया था।