×

ICC Test Championship: 200 प्‍वाइंट्स के साथ पहले स्‍थान पर भारत

भारत के बाद दूसरे नंबर की टीम के पास 60 अंक हैं।

Virat Kohli Ravinder Jadeja 1 IANS

Virat Kohli with Ravinder Jadeja (File Photo) © IANS

पुणे टेस्‍ट में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका पर पारी और 137 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम अन्‍य टीमों से कोसो आगे निकल गई है। टेस्‍ट चैंपियनशिप में अब भारत के पास कुल 200 अंक है।

भारत के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में मौजूद दूसरे नंबर की टीम के पास 60 अंक हैं। यानि दूसरे नंबर की टीम के पास भारत के मुकाबले एक तिहाई अंक भी नहीं हैं।

विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने विंडीज दौरे पर दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के साथ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में भारतीय अभियान का आगाज किया था। भारत ने दोनों मैच जीतकर वहां 120 अंक हासिल किए।

पढ़ें:- ICC Test Ranking: नंबर-1 टेस्‍ट बल्‍लेबाज बनने से महज दो अंक दूर विराट

इसके बाद भारतीय सरजमीं पर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन में से पहले दो मैच जीतकर कुल 80 अंक प्राप्‍त कर लिए हैं। भारत के इस चैंपियनशिप में अबतक खेले सभी चार टेस्‍ट मैच जीते हैं और उसके पास कुल 200 अंक हो गए हैं।

रैंकिंग टीम मैच जीत हार ड्रॉ टाई नेट रनरेट अंक
1 भारत 4 4 0 0 0 0 200
2 न्‍यूजीलैंड 2 1 1 0 0 0 60
3 श्रीलंका 2 1 1 0 0 0 60
4 ऑस्‍ट्रेलिया 5 2 2 1 0 0 56
5 इंग्‍लैंड 5 2 1 1 0 0 56
6 वेस्‍टइंडीज 2 0 2 0 0 0 0
7 साउथ अफ्रीका 2 0 2 0 0 0 0
8 बांग्‍लादेश 0 0 0 0 0 0
9 पाकिस्‍तान 0 0 0 0 0 0

भारत के बाद 60-60 अंकों के साथ न्‍यूजीलैंड दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्‍थान पर है। दोनों ही टीमों ने अबतक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक जीत और एक हार शामिल है।

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्‍म हुई। एशेज के बाद 56-56 अंकों के साथ ऑस्‍ट्रेलिया चौथे और इंग्‍लैंड पांचवें स्‍थान पर है।

पढ़ें:- सबसे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति ठीक करूंगा: सौरव गांगुली

अबतक खेले सभी दो मैचा हारकर विंडीज छठे और साउथ अफ्रीका सातवें स्‍थान पर है। बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान ने अबतक टेस्‍ट चैंपियनशिप में कोई मुकाबला नहीं खेला है।

trending this week