Advertisement

AUSvBAN : वार्नर ने सेंचुरी जड़ रचा इतिहास, विश्‍व के पहले खिलाड़ी बने

बाएं हाथ के सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर मौजूदा वर्ल्‍ड कप के 6 मैचों में सबसे अधिक 447 रन बना चुके हैं

AUSvBAN : वार्नर ने सेंचुरी जड़ रचा इतिहास, विश्‍व के पहले खिलाड़ी बने
Updated: June 20, 2019 6:36 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

किसी भी क्रिकेटर के लिए एक साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना और फिर धमाकेदार वापसी करना आसान नहीं होता है। लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व उप कप्‍तान डेविड वार्नर ने इसे झूठा साबित कर दिया है।

बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद वार्नर की इंग्‍लैंड में जारी 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के तहत इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है। वार्नर का बल्‍ला इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जमकर बोल रहा है।

32 वर्षीय इस बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने मौजूदा वर्ल्‍ड कप में अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। वार्नर ने वर्ल्‍ड कप के 26वें मैच में बांग्‍लादेश के खिलाफ 147 गेंदों पर 166 रन धमाकेदार पारी खेली। उन्‍होंने इस दौरान 14 चौके और 5 छक्‍के लगाए। वार्नर के वनडे करियर का ये 16वां शतक है।

बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में  वार्नर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए जिसमें विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी के साथ-साथ क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर के पीछे छोड़ने के रिकॉर्ड भी शामिल हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर मौजूदा वर्ल्‍ड कप के 6 मैचों में सबसे अधिक 447 रन बना चुके हैं

वनडे में सबसे कम पारियों में 16 शतक बनाने वाले खिलाड़ी

बल्‍लेबाज पारी
हाशिम अमला 94
विराट कोहली 110
डेविड वार्नर 110
शिखर धवन 126
जो रूट 128

पाकिस्‍तान के खिलाफ खेल चुके हैं 110 रन की पारी

वार्नर ने इस वर्ल्‍ड कप में अब तक दो सेंचुरी लगाई है। उन्‍होंने पहली सेंचुरी पाकिस्‍तान के खिलाफ 12 जून को टांटन में खेले गए मुकाबले में 111 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली थी। उनकी शतकीय पारी में 11 चौके और 1 छक्‍का शामिल था। इस मुकाबले को ऑस्‍ट्रेलिया ने 41 रन से जीता था।

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक शतकों के मामले में गिलक्रिस्‍ट की बराबरी की

डेविड वार्नर ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में एडम गिलक्रिस्‍ट के साथ संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्‍ट में दिग्‍गज रिकी पोटिंग 29 शतकों के साथ पहले जबकि पूर्व बल्‍लेबाज मार्क वॉ 18 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

बांग्‍लादेश के खिलाफ 2 शतकीय साझेदारी निभाई

वार्नर ने बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में बतौर ओपनर कप्‍तान एरोन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर ऑस्‍ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। इसमें फिंच के 53 और वार्नर के 62 रन शामिल थे। इसके बाद वार्नर ने उस्‍मान ख्‍वाजा के साथ मिलकर दूसरे विकेट पर 192 रन जोड़े जिसमें वार्नर के 100 रन और ख्‍वाजा के 83 रन शामिल थे।

वर्ल्‍ड कप में दो बार 150 से अधिक का स्‍कोर करने वाले पहले बल्‍लेबाज बने वार्नर

डेविड वार्नर वर्ल्‍ड कप के इतिहास में दो बार 150 से अधिक का स्‍कोर करने वाले विश्‍व के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने इससे पहले 2015 के वर्ल्‍ड कप में अफगानिस्‍तान के खिलाफ 178 रन की पारी खेली थी।

वार्नर ने गेल और तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार 150 से अधिक का स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के उप कप्‍तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 7 जबकि वार्नर ने 6 बार इस उपलब्धि को हासिल की है। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर संयुक्‍त रूप से विंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल और दिग्‍गज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्‍होंने 5 बार एक समान 150 से अधिक का स्‍कोर किया है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement