×

11 विश्व कप, 5 विजेता, जानिए- 1975 से 2015 तक का पूरा इतिहास

यह विश्व कप का 12वां एडिशन होगा, जिसमें कुल 10 टीमों के बीच विश्व विजेता बनने के लिए जंग होगी।

2011 WORLD CUP CHAMPION@ FACEBOOK PAGE ICC

30 मई से आईसीसी विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। यह टूर्नामेंट का 12वां एडिशन होगा जिसमें कुल 10 टीमों के बीच विश्व विजेता बनने के लिए जंग होगी।

साल 1975 में इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप की मेजबानी का मौका मिला जहां वेस्टइंडीज की टीम ने विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब तक विश्‍व कप के 11 एडिशन हो चुके हैं जिसमें महज 5 टीमें ही विजेता बनीं हैं।

वेस्टइंडीज ने जीता 1975 विश्व कप

साल 1975 में पहली बार विश्व कप का आयोजन किया गया था। वेस्टइंडीज की टीम ने क्‍लाइव लॉयड की कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को 17 रन से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था।

वेस्टइंडीज ने जीता 1979 विश्व कप

पहले विश्व कप में धाक जमाने वाली वेस्‍टइंडीज ने लगातार दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया। क्‍लाइव लॉयड की शानदार कप्तानी में विंडीज टीम ने इंग्लैंड पर फाइनल में 92 रन की एकतरफा जीत दर्ज की।

Indian captain kapil dev with world cup trophy@FACEBOOK PAGE ICC

भारत ने जीता 1983 विश्व कप

भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का कारनामा किया। लॉर्ड्स में खेले फाइनल में कपिल देव की कप्तानी वाली टीम ने 183 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए विंडीज टीम को महज 140 रन पर ऑलआउट कर 43 रन से मुकाबला जीत इतिहास रचा।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता 1987 विश्व कप

साल 1987 के विश्व कप में भारत और पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा मिला। मुकाबला 60 की जगह 50 ओवर के बदलाव के साथ सामने आया। ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्‍लैंड को 7 रन से हराया और पहली बार विश्व कप पर कब्जा जमाया।

Australia cricket team with world cup @FACEBOOK PAGE ICC

पाकिस्तान ने जीता 1992 विश्व कप

साल 1992 का विश्व कप एक यादगार टूर्नामेंट रहा जहां पहली बार भाग लेने वाली सभी टीमें रंगीन ड्रेस में खेलने उतरी। दक्षिण अफ्रीका की टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की पाबंदी हटाई गई और पहली बार वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनीं। इमरान खान की कप्‍तानी में पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्‍लैंड को 22 रन से हराकर विश्व चैंपियन बनने का कारनामा अंजाम दिया।

श्रीलंका ने जीता 1996 का विश्व कप

साल 1996 का विश्व कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया था। श्रीलंका पहली बार विश्वकप फाइनल में पहुंची और अर्जुना राणातुंगा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पर 7 विकेट की आसान जीत दर्जकर टीम ने इतिहास रच दिया।

Sri Lanka captain Arjuna Ranatunga with world cup trophy@FACEBOOK PAGE ICC

ऑस्ट्रेलिया ने जीता 1999 का विश्व कप

एलन बॉर्डर के बाद स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपना दूसरा विश्व कप खिताब जीता। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला टाई होने के बाद बेहतर रन रेट से फाइनल में पहुंची कंगारू टीम ने पाकिस्तान पर एकतरफा जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता 2003 का विश्व कप

भारतीय टीम साल 2003 में विश्व कप फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे फाइनल में धूल चटाकर लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया। सौरव गांगुली की कप्तानी में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे दिग्गजों से भरी टीम को 125 रन की बड़ी हार मिली और टीम के दूसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया।

ऑस्ट्रेलिया ने लगाई विश्व कप जीत की हैट्रिक

दो लगातार विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 2007 फाइनल में श्रीलंका पर 53 रन की जीत दर्ज कर खिताब की हैट्रिक पूरी की। लगातार तीन विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बनीं।

Indian cricket team with world cup @FACEBOOK PAGE ICC

भारत ने जीता 2011 का विश्व कप

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 2007 की कड़वी यादों को भुलाते हुए दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का कारनामा किया। फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ कप्तान धोनी ने छक्का लगाते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई और 28 साल के कप का सूखा खत्म किया।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता 2015 का विश्व कप

साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क की कप्तानी में न्यूजीलैंड पर फाइनल में 7 विकेट की आसान जीत हासिल कर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।

trending this week