×

केदार जाधव अगर विश्व कप से बाहर हुए तो कौन होगा उनका विकल्प !

आईपीएल में चेन्नई की टीम से खेलने वाले जाधव को पंजाब के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में चोट लग गई थी।

Kedar Jadhav @IANS

आईसीसी विश्व कप से ठीक पहले इंडियन 20 लीग के दौरान भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव चोटिल हो गए हैं। जाधव के चोटिल होने की वजह से विश्व कप टीम चयन के वक्त रिजर्व लिस्ट में रख गए अंबाती रायडू और रिषभ पंत के विश्व कप खेलने का मौका बन सकता है।

आईपीएल में चेन्नई की टीम से खेलने वाले जाधव को पंजाब के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में चोट लग गई थी। टूर्नामेंट के 11वें सीजन में मांसपेशियों में समस्या के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले इस बल्लेबाज को अब कंधे की चोट ने जकड़ लिया है।

पढ़ें:- ‘जाधव को दो सप्ताह में फिट हो जाना चाहिए’

जाधव विश्व कप में चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय का हिस्सा हैं और उनके चोटिल होने की सूरत में दो खिलाड़ियों में से किसी एक के इंग्लैंड जाने का मौका बन सकता है। गौरतलब है अंबाती रायडू के विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने पर काफी विवाद हुआ था। रायडू ने भी सोशल मिडिया पर इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि उनको रिजर्व के तौर पर रखा गया है और किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उन्हें मौका दिया जा सकता है।

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी विश्व कप से पहले चर्चा में थे लेकिन उनको चयनकर्ताओं ने टीम में जगह नहीं दी। इस युवा के लिए भी कहा गया था कि अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उनकी जगह टीम में बन सकती है। पंत ने इस आईपीएल सीजन में दिल्ली की तरफ से 14 मुकाबले खेलकर 401 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। नाबाद 78 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

पढ़ें:- गावस्कर ने आईसीसी विश्व कप के लिए चुनी अपनी फेवरेट टीम

जाधव की चोट पर चेन्नई के कोच फ्लेमिंग का कहना था, “जाधव का एक्सरे और स्कैन हुआ है। हमें उनके ठीक होने की उम्मीद है। मुझे नहीं लगता कि मैं अब उन्हें इस लीग में आगे के मैचों में देख सकूंगा। इसलिए अब उनका ध्यान विश्व कप की तरफ मुड़ गया है। वह आरामदायक स्थिति में नहीं हैं लेकिन हमें हमारे विश्लेष्ण में सटीक होने की जरूरत है। उम्मीद है कि कुछ गंभीर न हो।”

जाधव के विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर का नाम भी हो सकता है। हालिया आईपीएल सीजन में अय्यर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और चयनकर्ता अगर प्रमुख बल्लेबाज की तरफ रुख करें तो उनका मौका बन सकता है। उन्होंने दिल्ली के लिए 14 मुकाबलों में कुल 442 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

एक और खिलाड़ी जिसके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है मनीष पांडे। उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है। मनीष ने हैदराबाद के लिए इस सीजन में पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की है। 11 मैच खेलने वाले मनीष ने 314 रन बनाए हैं और 83 रन की नाबाद पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

trending this week