Advertisement

ICC WTC फाइनल: न्यूजीलैंड को भारतीय पेस अटैक की चिंता, कही यह बात

कीवी तेज गेंदबाज नील वेगनर का कहना है कि भारतीय तेज गेंदबाज दुनिया में कहीं भी उम्दा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं.

ICC WTC फाइनल: न्यूजीलैंड को भारतीय पेस अटैक की चिंता, कही यह बात
Updated: May 18, 2021 4:29 PM IST | Edited By: Arun Kumar

भारतीय टीम के पेस अटैक से अब दुनिया भर की टीमें चिंतित नजर आती हैं. आगामी 18-22 जून को पहली बार होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टक्कर लेंगी. ऐसे में कीवी टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों की क्षमता का पूरा अहसास है और वह उनके खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की रणनीति बनाने में जुटा है. इस मैच से पहले कीवी टीम के तेज गेंदबाज नील वेगनर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज दुनिया में किसी भी जगह उम्दा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं.

भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में छह तेज गेंदबाजों को लिया है. इसके अलावा अन्य तीन तेज गेंदबाज स्टैंडबाई के तौर पर इंग्लैंड जाएंगे. जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों के अलावा भारत के पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर भी हैं.

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, काइल जैमिसन और वेगनर जैसे तेज गेंदबाज हैं, जबकि मिशेल सेंटनर जैसा स्पिनर है. वेगनर ने कहा, 'दोनों टीमों में कई अच्छे गेंदबाज हैं' भारत के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जो दुनिया में कहीं भी उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं. वे किसी भी वातावरण में गेंद को स्विंग करवा सकते हैं.'

वेगनर ने कहा कि दोनों टीमों के लिए इंग्लैंड के वातावरण में ढलना चुनौती होगी, जहां हर सीजन के बाद वातावरण और मौसम बदल जाता है. उन्होंने कहा,'जब सूरज निकलता है तो पिच सपाट हो जाती है. वातावरण पूरे दिन बदलता है. पहले पिच सपाट रहती है और जल्दी से गेंद स्विंग नहीं करती है.'

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement