×

साउथ अफ्रीका पर जीत के साथ रिकी पोंटिंग-स्‍टीव वॉ के विशेष क्‍लब में शामिल हुए विराट

भारत ने तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

Virat Kohli Indian Cricket Team/ Facebook

Virat Kohli Indian Cricket Team/ Facebook

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार नए रिकाॅर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। बल्लेबाजी में नए आंकड़े छूने वाले कोहली कप्तानी में भी नए रिकाॅर्ड छूते जा रहे हैं। कोहली हाल ही में भारत के लिए टेस्ट में 50 मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बने हैं। उन्होंने यह उपलब्धि पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में हासिल की। इस मैच में भारत को जीत मिली और कोहली की बतौर टेस्ट कप्तान यह 30वीं जीत है।

पढ़ें:- सुरक्षा इंतजामों से परेशान हुए श्रीलंकाई खिलाड़ी; टेस्ट सीरीज के लिए पाक दौरा अनिश्चित

इसके साथ वह टेस्ट में सफलता दर के हिसाब से तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ हैं जिन्होंने 50 टेस्ट मैचों में 37 जीत हासिल की हैं। दूसरे नंबर पर वॉ के हमवतन रिकी पोंटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले पोंटिंग ने 50 टेस्ट मैचों में 35 जीत हासिल की थीं। कोहली की विजयी दर 60 फीसदी है।

पढ़ें:- दोहरा शतक जड़ने वाले संजू सैमसन को जल्द टीम इंडिया में देखना चाहते हैं गौतम गंभीर

कोहली ने सौरव गांगुली को पीछे किया है जिन्होंने 49 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी। कोहली से आगे महेंद्र सिंह धोनी हैं।

trending this week