×

वेस्टइंडीज के खिलाफ जडेजा तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड

जडेजा पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।

Ravindra Jadeja @ians

भारतीय टीम 21 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों के सीरीज की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका होगा। जडेजा पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।

टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के बाद अब भारतीय टीम रविवार के वनडे सीरीज का आगाज करेगी। लंबे समय तक टीम से बाहर रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एशिया कप में वापसी की थी। उनके लिए वेस्टइंडीज वनडे सीरीज खास होने वाली है।

कर्टनी वाल्श के नाम सबसे ज्यादा विकेट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श के नाम है। वाल्श ने 38 वनडे में कुल 44 विकेट हासिल किए हैं। भारत की तरफ से कपिल देव ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

छठे नंबर पर रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। कपिल देव ने 42 वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 26 वनडे खेलकर 41 विकेट चटकाए हैं। हरभजन सिंह ने 33, अजीत अगरकर ने 32 जबकि जवगल श्रीनाथ ने 31 विकेट हासिल किए हैं।

जडेजा के पास कपिल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 19 वनडे मैच खेलते हुए कुल 29 विकेट चटकाए हैं। विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ने के लिए जडेजा को 15 विकेट की जरूरत है। सीरीज में पांच वनडे मुकाबले खेले जाएंगे और हालिया वेस्टइंडीज टीम को देखते हुए जडेजा का कपिल के रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल नहीं लग रहा।

trending this week