×

कप्तान कोहली की नजर रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार से एंटीगा में खेला जाएगा

Virat Kohli@Getty Image

वेस्टइंडीज क्रिकेट के खिलाफ गुरुवार को शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की नजर एक नए रिकॉर्ड पर होगी।

कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में कुल 18 टेस्ट शतक जड़े हैं। अगर वह एक शतक और लगा देते हैं तो एक कप्तान के रूप में शतक लगाने के मामले में पोंटिंग (19) की बराबरी कर लेंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। कोहली के पास इसी मैच में मौका होगा कि वे नया रिकॉर्ड अपने नाम करें।

बतौर कप्तान सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। उन्होंने कप्तान के तौर पर 109 टेस्ट मैचों में कुल 25 शतक जड़े हैं।  स्मिथ ने इनमें से 56 टेस्ट मैचों में 17 शतक देश के बाहर बनाए गए हैं।

कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 25 शतक हैं, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 51 शतक दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस 45 और रिकी पोंटिंग 41 शतकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। कोहली 25 शतकों के साथ संयुक्त रूप से 20वें नंबर पर हैं।

मौजूदा विंडीज दौरे पर भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।

trending this week